- बहराइच के युवक ने अयोध्या के राम मंदिर पर लगा दिया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ्तार
बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के एक युवक ने अयोध्या के राम मंदिर पर पाकिस्तानी झंडा लगा दिया, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक ने अयोध्या के राम मंदिर की फोटो को एडिट कर पाकिस्तानी झंडा लगा कर फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस पोस्ट को देख लोग विफर पड़े। गुस्सा लोगों ने शिकायत की तो कैसरगंज पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूंछताँछ शुरू कार दी है।
यह भी पढ़ें : बहराइच के कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में सड़क पर दिखा दुर्लभ सांभर हिरण
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भगवान राम के भव्य मंदिर पर पाकिस्तानी झंडा फहराते हुए कई लोगों ने कल शाम देखा तो चौंक गए। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कंदौली निवासी मृकंदेश्वर तिवारी पुत्र सत्यदेव ने कैसरगंज थाने में पहुँच कर पूरा मामला बताते हुए तहरीर दी। पुलिस भी इस मामले की तहरीर पाकर सन्न रह गयी।

कैसरगंज के प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं एएसपी सिटी आरएन कुशवाहा ने कहा कि पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ चल रही है।
यह भी पढ़ें : बहराइच के कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में सड़क पर दिखा दुर्लभ सांभर हिरण