- बहराइच : जनपदीय अकादमिक टीम ने मृतक शिक्षक साथी के परिवार को दी आर्थिक मदद
- शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए परिवार के साथ बेसिक शिक्षा विभाग के सदैव साथ होने का किया वादा
पयागपुर : बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात रहे एआरपी संतोष कुमार सिंह के आकस्मिक निधन पर बुधवार को जनपदीय अकादमिक टीम ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए अहेतुक सहायता के रूप में मृतक शिक्षक की माँ को नगदी भेंट कर परिवार के साथ बेसिक शिक्षा विभाग के सदैव साथ होने का वादा किया।
यह भी पढ़ें : स्कूल में प्रति माह शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर के प्राचार्य दिनेश कुमार तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में जनपद की अकादमिक टीम के द्वारा मृतक एआरपी संतोष कुमार सिंह चैसार के आवास पर टीम ने बुधवार को पहुँचकर मृतक शिक्षक की माता को नकद 21 हजार पाँच सौ रुपए की धनराशि देकर सहायता की, और कहा कि पूरा बेसिक शिक्षा विभाग हर घड़ी में सदैव आपके साथ है।
शोक व्यक्त करते हुए डायट प्राचार्य दिनेश कुमार तथा बीईओ कमलेश कुमार मिश्र ने कहा कि यदि कही कोई विभागीय समस्या आती है तो तुरन्त अवगत कराएं, हर सम्भव मदद कि जाएगी। अहेतुक धनराशि देने वालों मे एआरपी पयागपुर राजेश कुमार मिश्र, विजय प्रताप सिंह, रमेश पाठक, दिलीप त्रिपाठी, शिक्षक कमलेश सिंह, विवेक सिंह, लिपिक प्रदीप मौर्य आदि शिक्षक व अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : स्कूल में प्रति माह शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित