- प्राथमिक विद्यालय बेहटा भया में भव्य वार्षिकोत्सव और अभिभावक सम्मेलन का हुआ आयोजन
- सैकड़ों शिक्षकों और अभिभावकों की उपस्थिति में हुआ भव्य आयोजन
बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के तजवापुर ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय बेहटा भया में 22 मार्च 2025 को भव्य “वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक सम्मेलन 2025” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक शामिल हुए। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनकी सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश: 23 महिलाएं रेस्क्यू, रैपिडो से होती थी डिलीवरी
विधायक सुरेश्वर सिंह रहे मुख्य अतिथि, हुआ सम्मान
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक श्री कृष्णानंद जी, जिला कार्यवाह श्री भूपेंद्र जी और खंड शिक्षा अधिकारी श्री अनुराग कुमार मिश्रा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
सम्मान समारोह में शिक्षकों को किया गया पुरस्कृत
बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन, कवि सम्मेलन रहा आकर्षण का केंद्र
इसके अलावा, कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त कवि श्री संतोष कुमार सिंह ने काव्य पाठ किया, जिसने समा बांध दिया।
विशिष्ट अतिथियों का भव्य स्वागत और सम्मान

इसके अलावा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य और अन्य आमंत्रित अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथि
कार्यक्रम संचालन और समापन
कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री प्रद्युम्न कुमार पांडेय ने किया, जबकि स्वागत भाषण ग्राम प्रधान श्री अभिषेक शुक्ला ने दिया। अंत में प्रधानाध्यापक विजय कुमार उपाध्याय ने सभी आगंतुकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश: 23 महिलाएं रेस्क्यू, रैपिडो से होती थी डिलीवरी