UPKeBol : लखीमपुर। ड्यूटी करने के लिए घर से निकले पीआरडी जवान को गौरीफंटा थाने की सरकारी पुलिस जीप ने टक़्कर मार दी। पुलिस जीप की टक्कर से पीआरडी जवान गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया। उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां पीआरडी जवान ने दम तोड़ दिया। स्थानीय पुलिस ने पीआरडी जवान की लाश को परीक्षण के लिए पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या के बाद सैप्टिक टैंक में फेंका शव
गौरीफंटा थाना पुलिस की सरकारी गाड़ी से सुबह ड्यूटी पर जा रहे पीआरडी जवान राम प्रकाश की टक्कर हो गई। जिसमें पीआरडी जवान राम प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में पीआरडी जवान को ओयल स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान पीआरडी जवान राम प्रकाश की जिला अस्पताल में मौत हो गई।
ड्यूटी करने संपूर्णानागर जा रहा था पीआरडी जवान
मृतक के बड़े भाई राम वचन ने बताया कि उनका भाई सुबह सुबह बाइक से संपूर्णानगर ड्यूटी पर जा रहा था इस दौरान गौरीफंटा थाना पुलिस की सरकारी गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।
दवा लेने जा रहे ग्रामीण की सड़क हादसे में मौत, साढू घायल
लखीमपुर। मैगलगंज थाना क्षेत्र के अहिरी पोस्ट शिवराजपुर के निवासी रामनिवास उर्फ छोटे (45) अपने साढू परिक्रमादीन के साथ बुद्धवार को बाइक पर सवार होकर उनकी दवाई लेने के लिए ओयल स्थित जिला अस्पताल आए थे। जिला अस्पताल से साढू परिक्रमा दिन के साथ वापस अपने घर जा रहे थे।
तिहार क्रेशर जिला सीतापुर के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें एंबुलेंस से ओयल स्थित जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने रामनिवास उर्फ छोटे को मृत घोषित कर दिया वही उनके साढू परिक्रमादीन को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या के बाद सैप्टिक टैंक में फेंका शव