- फिल्मस्टार गोविंदा को रिवाल्वर साफ करते समय पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
- कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे गोविंदा, अचानक से मिसफायर होने से हुआ हादसा
Filmstar Govinda shot in leg while cleaning revolver, admitted to hospital : मुंबई। मंगलवार सुबह, फिल्मस्टार गोविंदा को एक हादसे में पैर में गोली लग गई। यह हादसा तब हुआ जब गोविंदा अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे। अचानक से मिसफायर हो गया और गोली उनके पैर में जा लगी। उन्हें तुरंत इलाज के लिए CRITI अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टर्स ने बताया कि गोविंदा अब खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें : बहराइच : एसबीआई बैंक गिरिजापुरी के बैंक मैनेजर का नया फरमान, 10 हजार रुपए से कम निकासी को कतई बैंक न आएं छोटे खाताधारक… देखें Video
मुंबई पुलिस ने जानकारी दी कि यह घटना मंगलवार सुबह 4 से 5 बजे के बीच हुई, जब गोविंदा घर से बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपनी रिवाल्वर चेक की, लेकिन दुर्भाग्य से, मिसफायर हो गया और गोली उनके पैर में लग गई।
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने कहा कि अभिनेता कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे, जब यह हादसा हुआ। रिवॉल्वर उनके हाथ से गिरने के बाद अचानक गोली चल गई। डॉक्टरों ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत स्थिर है। फिलहाल उनकी बेटी टीना अस्पताल में उनके साथ मौजूद है और उनकी देखभाल कर रही है।
घटना से गोविंदा के फैंस हुए दुखी
अचानक फिल्म स्टार गोविंदा को गोली लगने की घटना सुनने के बाद उनके लाखों फैंस काफ़ी दुखी हो गए। गोविंदा को चाहने वाले उनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए अपने अपने तरीके से ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।