- लखीमपुर सदर विधायक के साथ आया सर्व समाज, अधिवक्ता के खिलाफ खोला मोर्चा
- बोले, विधायक पर हमला लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कुठाराघात, विधायक के समर्थन में स्वाभिमान रक्षा सम्मेलन में उमड़ी भीड़
- तीन दिन में कार्रवाई नहीं तो पूरे प्रदेश में होगा आंदोलन की चेतावनी
लखीमपुर खीरी। सदर विधायक योगेश वर्मा के समर्थन में विलोबी मैदान में आयोजित स्वाभिमान रक्षा समेमलन में भारी भीड़ उमड़ी।वक्ताओं ने कहा कि विधायक पर किया गया हमला लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कुठाराघात है। सम्मेलन में एक स्वर से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने, उन पर रासुका लगाने और मुख्य आरोपी अधिवक्ता संघ अध्यक्ष का अधिवक्ता लाइसेंस निलंबित कराने की मांग की।
यह भी पढ़ें : मैलानी से नानपारा ट्रायल के लिए भेजा गया इंजन, 13 अक्टूबर से शुरू हो सकता है ट्रेनों का संचालन
पटेल सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष संदीप वर्मा ने कहा कि कुर्मी समाज यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा और तब तक शांत नहीं बैठेगा, जब तक दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती। प्रदर्शनकारियों ने मांग रखी कि विधायक पर हमले के आरोपी अवधेश सिंह और पुष्पा सिंह को गिरफ्तार किया जाए। रासुका के तहत कार्रवाई हो। एडीएम की संलिप्तता की जांच हो। शहर कोतवाल व विधायक का कॉलर पकड़कर खींचने वाले सिपाही का निलंबन हो। अवधेश सिंह का अधिवक्ता पंजीकरण रद्द किया जाए। पुष्पा सिंह के अध्यक्ष पद के दौरान हुए भ्रष्टाचार की जांच कर कार्रवाई की जाए।
बवाल के दौरान पीटे गए व्यापारी नेता राजू अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी की कोई जाति नहीं होती है। व्यापारी हर तरह से तन, मन धन देता है। समाज के लिए काम करता है। व्यापारी बैंक चलाने में भी सक्षम हैं। उन्होंने पर्चा खरीद लिया था। उनका पर्चा छीन लिया गया। सदर विधायक जब उनका पक्ष लेने पहुंचे तो उन पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह ने अपने समर्थकों के साथ हाथ छोड़ दिया। आज समाज साथ में है। यदि कोई दुघर्टना हो गई तो प्रशासन सका जिम्मेदार होगा।
इस दौरान अर्बन कोआपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनीत मनार, ब्लाक प्रमुख आलोक कटियार, जगदीश वर्मा पूर्व प्रमुख नकहा, रमियाबेहड़ ब्लॉक प्रमुख अमित वर्मा, संदीप वर्मा, राजीव वर्मा, सलेमपुर कौन के पूर्व प्रधान सरोज वर्मा, राकेश जयसवाल अधिवक्ता सुनील वर्मा सहित अन्य कई प्रमुख नेता और व्यापारियों के साथ क्षत्रिय महासभा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, वैश्य महासभा, संयुक्त व्यापार मंडल आदि शामिल हुए।