UPKeBol : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक युवक घायल है। हादसा बहराइच सीतापुर हाईवे पर मोगरिहा गांव के पास तब हुआ जब सभी अपने साथी के तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शुक्रवार देर रात एक ही बाइक पर सवार होकर गनियापुर गांव जा रहे थे, तभी किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें : Uttarkashi Tunnel Rescue : 12 मीटर ड्रिलिंग में पल-पल हो रहा रेस्क्यू टीम का इम्तिहान पूरी रात चली ऑगर मशीन
आपको बता दें कि बहराइच शहर के डिगिहा तिराहे पर स्मार्ट बाजार स्थित है। इस स्मार्ट बाजार में कार्यरत देहात कोतवाली के गनियापुर निवासी विमल मिश्रा का शुक्रवार को तिलकोत्सव कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्मार्ट बाजार में उसके साथ सेल्समैन का काम करने वाले शहर के दरगाह थाना अंतर्गत अहिरौरा गांव निवासी अनुराग चौधरी (23) पुत्र अमरनाथ, पयागपुर के झाला तरहर निवासी रवि पांडे (21) पुत्र राज किशोर पांडे और सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात अयोध्या के गोसाईगंज देवापुर बहादुरकापुरा निवासी विकास सिंह (25) पुत्र उदयभान देर रात स्मार्ट बाजार के बंद होने पर बाइक से बनियापुर के लिए रवाना हुए।
बाइक सवार तीनों युवक जब बहराइच सीतापुर हाईवे पर मोगरिहा गांव के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन नें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार खड्ड में जा गिरे और बाइक उछल कर दूर चली गई। राहगिरों की सूचना पर मौके पर पहुंची बड़नापुर चौकी की पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को रात में ही जिला अस्पताल पहुंचाया।
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टरों ने स्मार्ट बाजार कर्मी रवि और अनुराग को मृत घोषित कर दिया जबकि सुरक्षा गार्ड विकास सिंह को भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया है। दुर्घटना की सूचना पाकर अयोध्या से विकास के परिवारीजन भी बहराइच आ गए हैं। घायल विकास की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौड़ ने बताया कि अज्ञातवाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक रात में घायल हुए थे उनमें दो की मौके पर ही मौत हो गई थी, दोनों स्मार्ट बाजार के कर्मचारी थे, उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सुरक्षा गार्ड घायल है उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक नें बताया कि बाइक को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Uttarkashi Tunnel Rescue : 12 मीटर ड्रिलिंग में पल-पल हो रहा रेस्क्यू टीम का इम्तिहान पूरी रात चली ऑगर मशीन