- यहां ग्रामीण अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर तैर कर भारत और नेपाल आते-जाते हैं दोनों देशों के नागरिक… देखें Video
- भारतीय क्षेत्र के विकासखंड मिहीपुरवा के बर्दिया गांव से नेपाल के धनौरा जाने वाले रास्ते का पुल काफी दिनों से है क्षतिग्रस्त, सरकार नहीं ले रही सुध
उवेश रहमान : बहराइच। आपने अंतरराष्ट्रीय मार्ग काफी सुगम और सुंदर देखे होंगे जिन मार्गो से दो देशों के लोग आवागमन करते हैं। लेकिन आप जानकर हैरान होंगे कि भारत के बहराइच जिले में नेपाल को आने जाने के लिए ग्रामीण अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर लोग तैर कर भारत और नेपाल आते-जाते हैं। जी हां चौकिए नहीं सच है, दोनों दोनों देशों के नागरिक तो गवाह हैं ही Video में भी आप हकीकत देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : मिहीपुरवा-बिछिया मार्ग पर जंगली हाथियों में जमाया डेरा, आधे घंटे तक ठप रहा आवागमन
पुल टूटा होने से बरसात के मौसम में पल पर कमर भर पानी में उतरकर या पैर कट लोगों को आना जाना पड़ रहा है। राहगीरो में महिलाएं और बच्चे भी शामिल होते है, जिसके चलते उन्हें अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में अधिक जल भराव के चलते खतरा भी बना रहता है। इस मामले में क्षेत्र के लोगों ने कई बार आवाज उठाई लेकिन अब तक समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया है।
यहाँ देखें Video 👇
सीमावर्ती क्षेत्र के लोग अब इस समस्या को लेकर आंदोलन का मूड बना रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बर्दिया गांव से नेपाल के धनौरा जाने वाले रास्ते की कच्ची पुलिया आखिर किसकी लापरवाही से नही बन रही, क्या किसी की जान जाने के बाद प्रशासन की नींद खुलेगी।
यह भी पढ़ें : मिहीपुरवा-बिछिया मार्ग पर जंगली हाथियों में जमाया डेरा, आधे घंटे तक ठप रहा आवागमन