- महाकुंभ में ‘ओम नमः शिवाय’ संस्था ने करोड़ों श्रद्धालुओं को कराया भोजन, सम्मानित
- मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने किया सम्मानित, कहा- जब भी जरूरत होगी, प्रशासन देगा सहयोग
रिपोर्ट : राजीव कृष्ण श्रीवास्तव : प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में जहां आस्था की गंगा बही, वहीं श्रद्धालुओं के लिए भोजन सेवा भी निरंतर चलती रही। ‘ओम नमः शिवाय’ संस्था ने दिन-रात भंडारा चलाकर देश-विदेश से आए करोड़ों श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद उपलब्ध कराया। इस अतुलनीय सेवा के लिए महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने गऊघाट स्थित आश्रम में जाकर संस्था के गुरुदेव को सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें : बेज्जती का बदला या रंजिश? देव सेठ हत्याकांड से उठे बड़े सवाल
ओम नमः शिवाय संस्था को मिला सम्मान
उन्होंने ‘ओम नमः शिवाय’ संस्था की पूरी टीम को बधाई देते हुए आभार जताया और कहा कि जब भी जरूरत होगी, मेला प्रशासन उनका पूरा सहयोग करेगा।
48 वर्षों से संस्था निरंतर करवा रही है भंडारा
‘ओम नमः शिवाय’ संस्था पिछले 48 वर्षों से माघ मेला, कुंभ और महाकुंभ में लगातार भंडारा चला रही है। यहां दिन-रात श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन प्रसाद उपलब्ध कराया जाता है।
कोविड काल में भी की थी सेवा
संस्था ने कोविड-19 के प्रथम और द्वितीय चरण में भी प्रयागराज, कानपुर, अयोध्या और लखनऊ में लगभग एक वर्ष तक भंडारे की सेवा जारी रखी। इसके अलावा, पिछले पांच वर्षों से प्रयागराज, कानपुर, अयोध्या और लखनऊ के मेडिकल कॉलेजों और चिल्ड्रन हॉस्पिटल में मरीजों व उनके अभिभावकों को सुबह-शाम निःशुल्क भोजन दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : बेज्जती का बदला या रंजिश? देव सेठ हत्याकांड से उठे बड़े सवाल