- मिहीपुरवा के बीएसएनएल दूरभाष केंद्र में हुई चोरी, एक लाख रुपए का 2जी केबल काट ले गए चोर, नेटवर्क बाधित, थाने में दी तहरीर
उवेश रहमान : बहराइच। जनपद बहराइच के मिहीपुरवा में चोरी की वारदात खूब चर्चा में है। यहां चोर चलते नेटवर्क में दूरभाष केंद्र से केबल काट ले गए। चोरी के दो दिन बीत गए लेकिन पुलिस अभी तक चोरों का पता नही लगा सकी है। चोरी की घटना से क्षेत्र में संचार सेवा भी प्रभावित है।
यह भी पढ़ें : समय जानने के साथ ही संगमरमर और दीवार की अनूठी घड़ियों से बढ़ाएं घर और ऑफिस की रौनक़
जेटीओ प्रशांत सागर गुप्ता ने बताया कि वह अपने साथी प्राइवेट कर्मचारी चंद्रशेखर के साथ मंगलवार की दोपहर को गिरिजापुरी सिचाई कालोनी 3जी नेटवर्क सही करने गए थे जहां से मिहीपुरवा लौटते समय उन्हें रात के 8 बज गए उसके बाद मिहीपुरवा के एक ढाबे पर खाना खाकर जब वह रात 9:15 बजे दूरभाष केंद्र पहुचे जहां उन्होंने देखा कि तार बिखरे पड़े हैं जिसे बारीकी से देखने पर पता लगा कि लगभग 40 मीटर 2जी केबल गायब है।
यह भी पढ़ें : समय जानने के साथ ही संगमरमर और दीवार की अनूठी घड़ियों से बढ़ाएं घर और ऑफिस की रौनक़