UPKeBol : वाराणसी। गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को देव दीपावली के अवसर पर भगवान शिव की नगरी काशी पहुंचे। मुख्यमंत्री नें यूपी के सुख और समृद्धि के लिए काशी विश्वनाथ का वंदन पूजन करते हुए अर्चना की। गंगा द्वार से काशी पहुंचे सीएम योगी नें श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के चरणों में शीश झुका कर वैभवशाली यूपी का आशीर्वाद मांगा साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दर्शन-पूजन किया।
यह भी पढ़ें : बहराइच में देव दीपावली पर 7100 दीप से जगमग हुआ सरयू तट, की गयी सुख समृद्धि की कामना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के चलते काशी में सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक चुस्त दुरुस्त रही। मुख्यमंत्री लखनऊ से हवाई मार्ग द्वारा एयरपोर्ट से सीधे नमोघाट पहुंचे। यहा पर सीएम योगी बजड़ा पर सवार होकर जलमार्ग से श्री काशी विश्वनाथ धाम रवाना हुए।
सीएम योगी ने बजड़ा से बाबा काशी विश्वनाथ के सामने हाजिरी लगाकर सुखी व समृद्ध उत्तर प्रदेश की प्रार्थना की। पूजन-अर्चन के बाद मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि धाम में दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। किसी को भी दिक्कत न हो। दर्शन-पूजन के दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर, जयवीर सिंह, रवींद्र जायसवाल, अम्बरीष सिंह आदि मौजूद रहे।
चार माह से प्रति माह काशी पहुंच रहे सीएम योगी
इसके बाद 31 अक्टूबर को भी काशी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में वंदन-पूजन किया था। इसके बाद आज 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुँचकर यूपी के सुख समृद्धि और वैभवशाली होने की कामना की।
एयरपोर्ट पर प्रभारी मंत्री ने किया सीएम का स्वागत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे पर एयरपोर्ट पहुंचने पर सांसद मछलीशहर बीपी सरोज, प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, सुशील सिंह, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम समेत विभिन्न अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से सीधे नमो घाट पहुंचे। वहां से विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर सतुआ बाबा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
विदेशी मेहमानों का किया स्वागत

देव दीपावली देखने के लिए भगवान शिव की नगरी काशी पहुंचे विदेशी मेहमानों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने सभी का हाल-चाल पूछा और काशी की अद्भुत देव दीपावली के बारे में बताया।
यह भी पढ़ें : बहराइच में देव दीपावली पर 7100 दीप से जगमग हुआ सरयू तट, की गयी सुख समृद्धि की कामना