- शांति और सौहार्द के साथ मनाएं दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व
- सुजौली थाने में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
उवेश रहमान : बहराइच। जनपद बहराइच के सीमावर्ती थाना सुजौली में क्षेत्र के तमाम जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में ग्राम सुजौली, चफरिया, चहलवा, बड़खड़िया, जंगल गुलरिया, आम्बा, बिछिया, कारीकोट समेत कई गाँव के लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : एसएसबी 70वी बटालियन के जवानों ने कतर्नियाघाट नाव घाट पर चलाया स्वच्छ्ता अभियान, लोगों को किया जागरूक
सुजौली थाना परिसर में आयोजित बैठक में आगामी त्यौहार नवरात्रि, दुर्गापूजा में शांति व सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई जिसमें क्षेत्राधिकारी हीरालाल कनौजिया, तहसीलदार अम्बिका चौधरी व थानाध्यक्ष हरीश सिंह ने ग्राम प्रधानों व कमेटी के पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए समस्याओं पर भी मंथन किया। इस दौरान अधिकारियों ने त्यौहार में शांति और सुरक्षा कायम रखने के निर्देश सभी को देते हुए नई परंपरा शुरू न करने की बात कही।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन क्षेत्र के नागरिकों के साथ है लेकिन त्यौहार में नया कुछ करने कि कोशिश में माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान एसआई शैलेन्द्र कुमार सोनकर, शंकर सिंह, अरविन्द यादव, मारकंडे मिश्रा कांस्टेबल विपिन यादव, मनीष यादव, सैलेस कुमार, विजय पासवान, प्रमोद पाल व ग्राम प्रधान प्रीतम निशाद, अजीज अहमद, केशवराम चौहान आदि मौजूद रहे।