- बहराइच में लगातार हो रही वर्षा के चलते कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद
- जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश
बहराइच। जिले में दो दिन से लगातार रुक-रुक कर हो रही पर वर्षा के चलते जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूलों में शिक्षण कार्य स्थगित करते हुए छुट्टी के निर्देश दिए गए हैं उसी के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 8 तक के जिले के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : शांति और सौहार्द के साथ मनाएं दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व
जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया जिले में 2 दिन से लगातार रुक-रुक कर वर्षा का क्रम जारी है, अतिवृष्टि के चलते कई स्कूलों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है तो वही कई स्कूलों में पहुंचने का रास्ता कीचड़ और जल भराव की चपेट में है। ऐसे में लगातार हो रही वर्षा के बीच नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं का स्कूल पहुंच पाना काफी तकलीफ देह है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर जिला अधिकारी के निर्देशानुसार शनिवार को कक्षा 1 से 8 तक के समस्त बोर्ड के विद्यालय अति वृष्टि के कारण छात्र – छात्राओं हेतु बंद रहेंगे। बीएसए ने बताया कि समस्त कार्मिक विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय दायित्वों का निर्वहन करेंगें।
बीएसए श्री श्री सिंह ने बताया कि इस मामले में जिले के सभी विकास खंडो में तैनात समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को इस आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : शांति और सौहार्द के साथ मनाएं दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व