UPKeBol : गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद से चौँकाने वाली घटना सामने आ रही है। एक अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति ने अपने कपड़ा व्यवसायी मित्र को फोन करके किराए के फ्लैट पर मिलने के लिए बुलाया। व्यवसायी मित्र के पहुंचने पर उसे बंधक बनाकर छोड़ने के एवज में 6 करोड़ फिरौती मांगी। किसी तरह व्यवसायी ने पौने तीन करोड़ की व्यवस्था की तब अपराधी मित्र ने उसे मुक्त किया। दोस्त से पौने तीन करोड़ फिरौती लेने के बाद घटना का मास्टरमाइंड उत्तराखंड के देहरादून जेल चला गया। उधर पीड़ित व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने घेराबंदी कर घटना में शामिल दंपति समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से वसूली गई फिरौती की रकम में से 2.25 करोड़ नगदी और एक स्कॉर्पियो वाहन भी बरामद किया गया है। घटना के मास्टरमाइंड को यूपी लाने के लिए उत्तराखंड पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में सम्पूर्ण यूपी में आप ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन
आपको बताते चलें कि दिल्ली निवासी शशांक शर्मा की कपड़े की फैक्ट्री सहारनपुर में है। कपड़ा व्यवसायी शशांक ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि अपराधिक प्रवृत्ति के वासु त्यागी से उसकी बहुत पुरानी दोस्ती है। दोस्ती उस समय से है जब वह अपराध की दुनिया में नहीं आया था।
शशांक ने बताया कि दोस्ती होने के चलते बीते 14 अक्टूबर को दोस्त वासु त्यागी ने फोन करके उसे गाजियाबाद एक्सटेंशन पर स्थित फ्लैट में मिलने के लिए बुलाया। शशांक ने पुलिस को बताया कि वहां पहुंचने पर वासु जरूरी बात करने की बात कह कर उसे राज नगर स्थित फ्लैट में ले गया। उस फ्लैट में पहले से ही कई लोग मौजूद थे
फ्लैट में पहुंचने पर वासु ने 6 करोड़ की डिमांड की। शशांक का कहना है कि उसने अपने पास इतना पैसा ना होने की बात कही इस पर वासु मारपीट पर आमादा हो गया। यह भी कहा कि पैसा ना मिलने तक वह यहीं पर बंधक बना रहेगा। विरोध करने पर सभी ने मारा पीटा भी। शशांक ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी जान बचाने के लिए किसी तरह 2.75 करोड़ (पौने तीन करोड़) का इंतजाम किया। तब वह वासु त्यागी और उसके सहयोगियों के चंगुल से मुक्त हो पाया।
पुलिस ने कपड़ा व्यवसायी शशांक शर्मा की तहरीर पर वासु त्यागी समेत 8 लोगों के खिलाफ कपड़ा व्यवसायी शशांक का अपहरण कर फिरौती वसूलने का केस दर्ज किया। मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई।
गाजियाबाद डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस टीम ने जांच शुरू की तो पता चला कि पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड वासु त्यागी फिरौती की घटना को अंजाम देने के बाद एक पुराने मामले में उत्तराखंड के देहरादून कोर्ट में हाजिर होकर जेल चला गया है। जबकि उसके अन्य साथी फरार है।
महिला समेत सात गिरफ्तार, 2.25 करोड़ बरामद
डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दबिश शुरू की गई। सर्विलेंस की मदद से सभी सात आरोपियों को शनिवार को दबोच लिया गया है। इनमें शिल्पा त्यागी, प्रदीप, पीतांबर, हर्षित, कार्तिक, निमेष और निशान शामिल हैं।
पकड़े गए सातों लोगों के कब्जे से फिरौती के रूप में कपड़ा व्यवसायी शशांक शर्मा से वसूली गयी 2.25 करोड़ नगदी और कपड़ा व्यवसायी को अगवा करने में प्रयुक्त की गई एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई है।
मास्टर माइंड वासु ने 18 अक्टूबर को देहरादून में किया सरेंडर
डीसीपी ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड वासु त्यागी देहरादून की जेल में पुराने मामले में बंद है, फिरौती की घटना को अंजाम देने के बाद वह 18 अक्टूबर को पुराने मामले में देहरादून कोर्ट में सरेंडर कर जेल चला गया है। वासु त्यागी को देहरादून से यूपी लाने के लिए उत्तराखंड पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है।