UPKeBol : यूपी के बहराइच, अम्बेडकरनगर और सीतापुर जिलों में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। जबकि छः लोग घायल हुए हैं। बहराइच जिले में हुई बाइकों की आमने-सामने टक्कर में बड़े भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : डीएम मोनिका रानी ने किया पारले चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ
यूपी के बहराइच जिले में गुरुवार दोपहर बाद मोतीपुर थाना अंतर्गत कतर्नियाघाट सेंक्चुरी जाने वाले मार्ग पर हसुलिया पुल के निकट दो बाईकों में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार सुजौली निवासी बड़े भाई 18 वर्षीय भीम कुमार पुत्र हरिश्चंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा 15 वर्षीय छोटा भाई अर्जुन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घायल अर्जुन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर मोतीपुर थानाध्यक्ष दद्दन सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। हादसे में युवक की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।
अम्बेडकरनगर में पिकअप की टक्कर से युवक की मौत
अंबेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत नेवादा चौराहे पर सब्जी लेकर घर जाते समय युवक को अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आजमगढ़ जनपद के इसहाकपुर थाना अहिरौला निवासी चन्द्रशेखर पुत्र छंगाराम नेवादा गांव में अपनी ससुराल में रहता था।
नेवादा चौराहे पर सब्जी लेकर घर लौटते समय
पिकप की टक्कर से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। चंद्रशेखर को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर जलालपुर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चन्द्रशेखर अपने पीछे पत्नी ज्ञानमती, 10 वर्ष की बेटी प्रिया और 7 वर्ष के पुत्र प्रिंस को छोड़ गया है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सीतापुर में अनियंत्रित बाइक विद्युत पोल से टकराई, एक की मौत, एक घायल
सीतापुर जिले के महमूदाबाद कोतवाली अंतर्गत गोड़ैचा-सदरपुर मार्ग पर अनियंत्रित बाइक सड़क के किनारे विद्युत पोल से जा टकराई। दुर्घटना में चालक समेत दो लोग गंभीररूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में एक को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। ट्रामा सेंटर ले जाते समय एक युवक की रास्ते में मौत हो गई।
बाइक की टक्कर से चार घायल
सीतापुर जिले के कोतवाली मिश्रिख के जोतपुर भठ्ठे के पास दो मोटरसाइकिल सवारों की आपस में टक्कर हो गई, जिससे दो बाइक सवार घायल हो गये। सीतापुर मिटिंग जा रहे कोतवाल मनीष सिंह ने रुक कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कोतवाल ने बताया कि सभी को मामूली चोट आई है। सभी को मिश्रिख सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : डीएम मोनिका रानी ने किया पारले चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ