- बहराइच में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार आदि मुद्दों पर समूह की महिलाएं गंभीर, तय की कार्ययोजना
UPKeBol : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। जनपद बहराइच के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरवा में वित्तीय वर्ष 2024-25 की ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण के लिए आम सभा का आयोजन हुआ। आमसभा का नेतृत्व नियोजन दल के अध्यक्ष ग्राम प्रधान आरती देवी द्वारा किया गया। आम सभा का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत में सभी प्रकार के मुद्दे जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, आधारभूत संरचनाएं से संबंधित मुद्दों को समुदाय की प्रतिभागिता को सुनिश्चित करते हुए उनकी जरूरत को समझ कर कार्य योजना का निर्माण किया गया।
यह भी पढ़ें : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के मुख्य यजमान बने डॉ अनिल व उनकी धर्मपत्नी उषा मिश्रा
- आधारभूत संरचनाएं से संबंधित मुद्दों पर गांव की आम सभा में शामिल हुईं समूह की महिलाएं, ग्राम पंचायत विकास योजना पर किया मंथन
पंचायत के द्वारा आगामी वर्ष में किस मुख्य दिशा में कार्य किया जाएगा, इसके संकल्प का चयन भी किया गया जिसमें पंचायत ने संकल्प लिया। इस दौरान वन विभाग की ओर से मौजूद वन क्षेत्राधिकारी निशानगाड़ा तारा शंकर यादव ने समुदाय को जागरूक हुए उन्हें जंगल में सुरक्षा संबंधित जानकारी प्रदान की एवं उन्हें अपनी पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया ।
आयोजित आम सभा में पंचायत वार्ड पंच, आशा आंगनबाड़ी, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी समूह की महिलाएं व बुक कीपर मालती समूह सखी सुधा व टी आर आई एफ से क्लस्टर कोऑर्डिनेटर फैज खान, अकीला बानो प्रेरक, अरुण कुमार, नेहा, ऊषा आदि मौजूद रहे।