UPKeBol : बहराइच। यूपी के तराई में बसे बहराइच जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की मनमानी थम नहीं रही है। मंगलवार को बहराइच में झोला छाप के इंजेक्शन लगाने से ग्रामीण की मौत हो गयी। आरोप है कि झोला छाप नें घर में भर्ती कर युवक का मनमानी इलाज किया, बिना जांच के ही झोला छाप नें कई इंजेक्शन लगा दिया जिससे युवक की मौत हो गयी। युवक की मौत से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। इस पर झोला छाप चिकित्सक मौकै से खिसक गया।
यह भी पढ़ें : देश-दुनिया का आध्यात्मिक आयोजन बन गया देव दीपावली: सीएम योगी
आपको बता दें कि यूपी के बहराइच जिले के कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र में स्थित नौबना खालेपुरवा गांव जंगल से सटा हुआ है। गांव निवासी 22 वर्षीय राम किशुन की सोमवार को अचानक तबियत ख़राब हो गयी। उसे चक्कर के साथ उल्टी और बुखार की शिकायत थी। पेट दर्द भी हो रहा था।
रामकिशुन की तबीयत खराब देख परिवार के लोगों ने पहले घरेलू इलाज किया लेकिन लाभ न होने पर पारिवारिक जनों की मदद से पिता कीढ़ी निषाद नें सरकारी अस्पताल दूर होने के चलते पुत्र राम किशुन को नजदीक के मधवापुर गांव के परसीपुरवा में झोलाछाप के यहां पहुंचाया। झोला छाप ने बीमार राम किशुन को भर्ती कर इलाज शुरू किया।
परिवार के लोगों का कहना है कि बिना किसी जांच पड़ताल के झोला छाप ने रामकिशन को कई इंजेक्शन लगा दिया, जिससे राम किशुन की हालत सुधरने के बजाय और बिगड़ गयी। हालात बिगड़ते देख झोलाछाप ने अपने हाथ खड़े कर दिए, लेकिन जब तक परिवार के लोग उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाने की कोशिश करते तब तक युवक नें दम तोड़ दिया।
युवक की मौत होते ही परिवार के लोग विलख उठे। रामकिशुन के मौत की सूचना पाकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे और हंगामे की स्थिति बन गयी। मामला बिगड़ता देख झोलाछाप मौके से खिसक गया। परिवरीजन और ग्रामीणों ने झोलाछाप के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया। गांव के लोगों के समझाने बुझाने पर लोग किसी तरह शांत हुए।
पीड़ित परिवार के लोगों ने इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके सिंह से बात कर उन्हें पूरी घटना की जानकारी देते हुए झोलाछाप की शिकायत की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने बातचीत की है, एक झोलाछाप के बारे में गलत इलाज करने से युवक की मौत होने की बात कह रहे थे, सीएमओ ने कहा कि अभी शिकायती पत्र उन्हें मिला नहीं है पत्र मिलते ही कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें : देश-दुनिया का आध्यात्मिक आयोजन बन गया देव दीपावली: सीएम योगी