Former Urban Development Minister of UP Government Ashutosh Tandon passes away in Medanta : UPKeBol : लखनऊ। यूपी के लखनऊ से राजनीतिक हलके के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। यूपी सरकार में पूर्व नगर विकास मंत्री रहे बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन का गुरुवार को मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह काफी दिनों से कैंसर बीमारी की चपेट में थे। पूर्व मंत्री के निधन का समाचार सुनकर प्रदेश के राजनीतिक हलके में शोक की लहर दौड़ गयी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने X पर पोस्ट लिख कर शोक संवेदना व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें : …युँ कर लें किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए

लखनऊ पूर्वी से बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन यूपी सरकार में पूर्व में नगर विकास मंत्री रह चुके हैं। विधायक व पूर्व नगर विकास मंत्री टंडन लंबे समय से कैंसर की बीमारी के कारण अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती पूर्व नगर मंत्री व लखनऊ पूर्वी से विधायक आशुतोष टंडन की तबीयत बीते तीन दिनों से अधिक काफी खराब चल रही थी।
पूर्व नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन मेटास्टैटिक कैंसर की चपेट में थे। चिकित्सकों के मुताबिक यह कैंसर विधायक श्री टंडन के शरीर के सभी हिस्सों में फैल चुका था। इसी के चलते मल्टी आर्गन फैलियर ( महत्वपूर्ण अंग निष्क्रिय) की समस्या का सामना विधायक श्री टंडन को करना पड़ रहा था। मेदांता हॉस्पिटल के चिकित्सकों के मुताबिक 20 दिनों से वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे, 3 दिन से उनकी तबीयत अधिक गड़बड़ थी गुरुवार को हृदय गति रुकने से उन्होंने अंतिम सांस ली।
आपको बता दें कि विधायक एवं पूर्व नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन यूपी की राजनीति के कद्दावर नेता रहे गोपाल टंडन के सुपुत्र थे। अपने पिता की तरह उनका भी राजनीति में ऊंचा कद था। नगर विकास मंत्री रहते हुए उन्होंने विकास के कई महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दिया था।
पूर्व नगर विकास मंत्री के निधन का समाचार सुनते ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए X पर पोस्ट लिखकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें : …युँ कर लें किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए