पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत जनपद के टाइगर रिजर्व के जंगल से बाहर निकाल कर एक बाघिन ने एक गांव के फार्मर के घर में घुस गई और फार्मर के घर की चाहरदीवारी पर अपना डेरा जमा लिया। रात में बाघिन की दहाड़ से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। फार्मर के परिजनों ने अपने आप को कमरे में कैद कर लिया। दूसरे दिन बाघिन को देखने वालों की भीड़ उमड़ने लगी लगभग 12 घंटे के बाद वन विभाग ने बड़ी मुश्किल से बाघिन को ट्रेंकुलाइज किया तब कहीं गांव की लोगों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें : पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस पर भाजपा नगर प्रथम ने आयोजित किया कवि सम्मेलन
![बाघिन ने फार्मर के घर की दीवार पर जमाया डेरा... देखें दुर्लभ वीडियो Tigress camped on the wall of farmer's house... watch rare video](https://upkebol.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231227-WA0006-1.jpg)
तहसील कलीनगर एवं थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव अटकोना में सोमवार की रात लगभग 1:00 बजे पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल से बाहर निकलकर एक बाघिन गांव के फार्मर सुखविंदर सिंह के घर में घुस गई, सुखविंदर सिंह की मां बलविंदर कौर ने जब घर में किसी की आहट को महसूस किया तो उन्होंने टॉर्च के द्वारा देखा कि घर के आंगन में बाघिन मौजूद है तो वह भी डर गई, उन्होंने अपने परिजनों को घर में बाघ होने की जानकारी दी जिस पर परिजनों ने पहले अपने आप को कमरे में सुरक्षित किया। फिर आस-पड़ोस के लोगों को फोन के द्वारा घर में बाघ होने की जानकारी दी।
![बाघिन ने फार्मर के घर की दीवार पर जमाया डेरा... देखें दुर्लभ वीडियो Tigress camped on the wall of farmer's house... watch rare video](https://upkebol.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231227-WA0005.jpg)
पूरी रात बाघिन कभी आंगन तो कभी दीवार पर दहाड़ती रही और गांव के वाशिंदे बाघिन की दहाड़ से डर-डर कर रात गुजरते रहे, दूसरे दिन मंगलवार की सुबह होते ही लोगों ने जब बाघिन को फार्मर की चाहरदीवारी पर आराम फरमाते हुए देखा तो गांव में इसकी जानकारी आग की तरह फैल गई और बाघिन को दीवार पर आराम फरमाते हुए देखकर लोग दंग रह गए।
45 सेकंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाघिन किस तरह से दीवार पर बैठी है और लोग उसका वीडियो बना रहे हैं। इतना ही नहीं बाघिन कई घंटे तक दीवार पर मटरगश्ती करती रही और गांव के लोग बाघिन के वीडियो व फोटोग्राफ बनाते रहे।
यहां देखें बाघिन का दुर्लभ वीडियो 👇
पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई वन विभाग के अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों की परमिशन के बाद बाघिन के रेस्क्यू अभियान जारी किया मंगलवार की दोपहर बाद लगभग 12:30 बजे वन विभाग की टीम ने बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर पिंजड़े में कैद कर लिया। पिंजड़े में कैद होने के बाद बाघिन को वन विभाग की टीम माला गेस्ट हाउस ले गई जहां बाघिन का मेडिकल परीक्षण किया गया।
यह भी पढ़ें : पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस पर भाजपा नगर प्रथम ने आयोजित किया कवि सम्मेलन