UPKeBol : लखीमपुर। जिले में इन दिनों बाघ की दहाड़ से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जिले के कई इलाकों में जंगल से निकलकर वन्यजीव रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं, आए दिन जंगली जानवरों और बाघ के हमले से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। जंगल के पास घास काटने गए किसान को बाघ ने हमला कर अपना निवाला बना लिया। किसान का अधखाया हुआ शव गुरुवार को बरामद हुआ है। किसान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें : अवैध पटाखा गोदाम पर छापा, पांच लाख के पटाखे पकड़े, दो गिरफ्तार
भीरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पल्हनापुर गांव जंगल से सटा हुआ है। गांव निवासी गुड्डू (38) प्रतिदिन की तरह बुधवार को मवेशियों के लिए चारा काटने जंगल के पास खेत में गया था। जब वह मवेशियों के लिए घास काट रहा था उसी दौरान जंगल से निकलकर आए बाघ ने उस पर हमला कर दिया।
बाघ किसान गुड्डू को जंगल में खींच ले गया। देर शाम तक किस घर नहीं पहुंचा तो परिवार ने खोजबीन शुरू की। गुरुवार सुबह जब पारिवारिक जन ग्रामीणों के साथ जंगल को खंगाल रहे थे तभी किसान गुड्डू का अध खाया शव जंगल की झाड़ियों में मिला।
अधखाया शव जंगल से हुआ बरामद, ग्रामीणों में दहशत, खेत-खलिहान जाने से डर रहे हैं ग्रामीण
मृतक के छोटे भाई सोनू ने बताया कि उनका बड़ा भाई बुधवार को घर से प्रति दिन की तरह घास काटने के लिए जंगल के पास खेतों की ओर गया था। जिसके बाद वह घर वापस नहीं आया। उसकी तलाश की गई तो खेत के किनारे जंगल में उनके भाई का शव अधखाया पाया गया।
घटना की सूचना पर मौके पर वन विभाग व पुलिस की टीम भी पहुंची, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। घटना से गांव के लोग काफी दहशत में है, लोग खेत और खलिहानों को जाने से डर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : अवैध पटाखा गोदाम पर छापा, पांच लाख के पटाखे पकड़े, दो गिरफ्तार