UPKeBol : सुल्तानपुर। 67वीं इन्टर कालेज राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जिले की आरती निषाद ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस टूर्नामेंट के सीनियर बालिका वर्ग में पहला गोल्ड मेडल 50 किलोग्राम भार वर्ग में प्राप्त किया। ऐसे में खिलाड़ी आरती ने राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई कर टीम में अपनी जगह बना ली है। आरती को इस उपलब्धि के लिए बधाइयों का ताता लगा हुआ है।
यह भी पढ़े : महिलाएं अपने बारे में सोचें तभी संभव होगा राष्ट्र का बेहतर निर्माण : IPS रूचिता
केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर की छात्रा आरती निषाद ने 67वीं इन्टर कालेज राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले के साथ स्कूल का नाम रोशन करते हुए नेशनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। खिलाड़ी आरती की इस सफलता से राष्ट्रीय टीम में उसकी जगह पक्की हो गयी है।
पचास किलोग्राम भार वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता में आरती को मिला गोल्ड मेडल
आपको बता दें कि 22 से 26 सितंबर तक मुजफ्फरनगर में आयोजित इस प्रतियोगिता में सुलतानपुर की आरती निषाद नेशनल खेलने के लिए जायेंगी। जिले के कादीपुर स्थित सरस्वती इंटर कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी आनन्द सिंह को इस प्रतियोगिता के लिए कोच की जिम्मेदारी मिली थी। आनन्द सिंह ने उस ज़िम्मेदारी पर खरा उतरते हुए अपने काम को बखूबी निभाया और गोल्ड मेडल जिले की झोली में आ गया।
जिले को छात्र खिलाड़ी आरती निषाद के द्वारा गोल्ड मेडल मिलते ही जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर यादव, जिला क्रीड़ा सचिव दिलीप सिंह, केश कुमारी के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र चतुर्वेदी और आरती के कालेज की क्रीड़ा प्रभारी सुमन यादव, राजेश कनौजिया आदि लोगों ने इस जीत की खुशी पर आरती निषाद और टीम के साथ गए कोच आनन्द सिंह को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़े : महिलाएं अपने बारे में सोचें तभी संभव होगा राष्ट्र का बेहतर निर्माण : IPS रूचिता