- पति ने गंड़ासे से पत्नी की हत्या कर खुद फंदे से झूलकर की आत्महत्या
- घरेलू कलह बताई जा रही घटना की वजह
सुल्तानपुर। पति ने गंड़ासे से पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद दो हाथ की दूरी पर फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को कुड़वार थानाक्षेत्र के फिरोजपुर गांव में इस घटना से सनसनी फैल गई है। शुरुआती दौर की जांच में घटना को लेकर घरेलू कलह की बात सामने आ रही है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : देवीपाटन मंडल में अधिक बिजली खर्च करने वालें 33 उपकेन्द्र चिह्नित
जानकारी के अनुसार कुड़वार के फिरोजपुर में रोज की तरह जब गांव वाले गुरुवार सुबह उठे तो एक कोहराम सा मचा हुआ था। लोग अपने-अपने घरों से निकले तो देखा कि गांव निवासी आफाक के घर पर भीड़ जमा है। वहां रोना-पिटना और कोहराम मचा है। सभी उसी ओर दौड़ पड़े। पहुंचने पर पता चला कि आफाक (52) ने पत्नी किस्मतउल निशा (46) की गंडासे से गला रेतकर हत्या की और फिर दो हाथ की दूरी पर फांसी के फंदे झूलकर उसने आत्महत्या कर ली।
कब और किस समय उसने इस घटना को अंजाम दिया इसकी किसी को ख़बर तक नहीं हुई। सुबह जब बच्चे उठे और रोज की तरह बच्चों ने मां बाप को नीचे नहीं पाया तो वे छत पर पहुंचे जहां का दृष्य देखकर बच्चे चिल्लाने लगे। चीख पुकार पर जमा हुई ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस को सूचना दिया। जिस पर कुड़वार थानाध्यक्ष अरुण द्विवेदी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और शव का पंचायत नामा भर कर दोनों के शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि हम हर पहलू पर जांच कर रहे हैं। फिरोजपुर के प्रधान नदीम खान ने बताया कि हमें सुबह घटना की जानकारी हुई। मृतक के बच्चे उठे और जब ऊपर गए तो खून में लथपथ लाश देखा तब वे चिल्लाए तो गांव वाले मौके पर पहुंचे। मृतक के तीन लड़के और दो लड़की हैं। एक लड़की की उसने शादी कर दिया था। ये बकरी खरीदने और बेचने का काम करता था।
घटना के बाद मृतक के पुत्र शाहबाज (18), शादाब (16), अरबाज (14), आसिफा(13) का रो-रोकर बुरा हाल है। वही मृतक की एक बेटी सादिका (22) का ब्याह हो चुका है।
यह भी पढ़ें : देवीपाटन मंडल में अधिक बिजली खर्च करने वालें 33 उपकेन्द्र चिह्नित