UPKeBol : सहारनपुर। जिले में तैनात बुलंदशहर निवासी एक सब इंस्पेक्टर (दारोगा) ने ट्रेन की पटरी पर आत्महत्या करने की कोशिश की। दरोगा को ट्रेन की पटरी पर लेटते देख चालक ने ट्रेन रोंक दिया। ट्रेन रुकने से दरोगा को हल्की-फुल्की चोटे आई, उसकी जान बच गयी। घायल सब इंस्पेक्टर (दारोगा) को सहारनपुर जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। आत्महत्या की कोशिश का कारण पारिवारिक तनाव बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में बनता है मुर्गा, छात्र करते हैं तोड़फोड़
यूपी के सहारनपुर जनपद में कोतवाली सदर बाजार में सब इंस्पेक्टर के पद पर योगेंद्र यादव तैनात है। बताया जा रहा है कि वह पारिवारिक तनाव के चलते काफी दिनों से उदास रहते थे। सहारनपुर नगर के बृजेश नगर में सुबह दारोगा योगेंद्र शर्मा एसबीडी अस्पताल के पास स्थित पुल के नीचे पहुँच गए। पुल से गुजरे रेल ट्रैक पर सामने से आ रही ट्रेन के सामने दारोगा ने लेट कर आत्महत्या करने की कोशिश की।
ट्रेन की पटरी पर दरोगा को लेटते देख सामने से आ रही ट्रेन की चालक ने देखा तो ट्रेन चालक ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक का प्रयोग किया। जिसके चलते स्पीड में आ रही ट्रेन दरोगा तक पहुंचते-पहुंचते रुक गई लेकिन ट्रेन की रफ्तार अधिक होने से हल्की टक्कर लगने से दरोगा घायल हो गया।
यह नजारा देख आसपास के लोग रेलवे ट्रैक की ओर दौड़े। रेल ट्रैक पर जख्मी दरोगा को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। दरोगा के सिर, पीठ और हाथ में गंभीर चोटे आई है। बताया जा रहा है कि बाएं हाथ में फ्रैक्चर भी हो गया है।
घटना की सूचना पाकर तत्काल कोतवाली का स्टाफ भी मौके पर आ गया। सब इंस्पेक्टर योगेंद्र शर्मा के परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी गई है। प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय अस्पताल से सब इंस्पेक्टर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में बनता है मुर्गा, छात्र करते हैं तोड़फोड़