UPKeBol : लखनऊ। अब्दुल्लाह आजम खान के डबल जन्म प्रमाण पत्र मामले में सजायाफ्ता समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान रविवार की सुबह फिर सीतापुर जेल पहुंच गए वहीं आजम खान के पुत्र अब्दुल्लाह आजम खान को रविवार सुबह ही रामपुर जिला कारागार से हरदोई जिला कारागार में शिफ्ट किया गया है। पिता-पुत्र का पहला दिन सामान्य बंदियों की तरह बीता। आजम खान की पत्नी डॉक्टर तंजीम फातिमा को रामपुर जेल में ही रोका गया है। रामपुर जेल से शिफ्ट किए गए पिता पुत्र मीडिया से बचते नजर आए।
यह भी पढ़ें : प्रेमी संग भागी गर्भवती किशोरी बनी मां, नवजात संग बरामद
सीतापुर जिला कारागार में करीब 16 महीने बाद फिर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री आजम खां रविवार सुबह पहुंच गए। इस बार वह अपने बेटे अब्दुल्ला के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में रामपुर के एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा सात साल की सजा मिलने के बाद रामपुर जेल से सीतापुर की जेल में शिफ्ट किए गए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस की गाड़ी में आजम खां जिला कारागार पहुंचे। तेज रफ्तार के बीच आई गाड़ी में आजम खां के चेहरे पर चिंता साफ झलक रही थी।
मालूम हो कि सपा के पूर्व मंत्री आजम खां बीते जनवरी 2020 में बेटे अब्दुल्ला आजम के विधान सभा चुनाव में जन्म तिथि में धोखा धडी करने तथाा अन्य कई मामलों में अपनी पत्नी पूर्व राज्यसभा सांसद तंजीन फातिमा, बेटे अब्दुल्ला आजम सहित सीतापुर जेल में बंद हुए थे। करीब 27 माह बाद आजम खां जमानत पर रिहा हुए थे।
लेकिन बीते सप्ताह रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में सात साल की सजा सुनाए जाने के बाद शासन ने सुरक्षा के दृष्टि से पुनः सपा नेता आज़म खान को रविवार सुबह सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया। जिला जेल में आजम खान को स्पेशल सेल में रखा गया। जिसकी सुरक्षा अधिक होती है।
पहले दिन सामान्य बंदियों की तरह रहे आजम खां
रविवार सुबह सीतापुर जेल में पहुंचने के बाद आजम खां को स्पेशल उच्च सुरक्षा बंदी सेल में शिफ्ट किया गया। पूर्व मंत्री सामान्य बंदियों की तरह रहे। जेल में कई बंदी ऐसे है जो पूर्व में आजम खां के साथ जेल में बंद थे। आजम खां ने उन सभी से हाल चाल लिया और अपनी सेल में शिफ्ट हो गए। रविवार को मुलाकात बंद होने के कारण कोई भी उनसे मुलाकात करने भी नही पहुंचा।
ईडी की दहशत का दिखा असर
हाल में ही आजम खां के करीबी रीजेन्सी पब्लिक स्कूल के सभी शाखाओं व प्रबंधक एमएफ जैदी के आवास पर चार दिन ईडी की छापेमारी चली थी। आजम खां के करीबियों पर हुई ईडी की जांच और दहशत का असर रविवार को दिखाई पड़ा। इससे पहले जब-जब आजम खां जिला जेल में आए तब-तब जिले के कई उनके शुभचितंक जेल के आस पास दिखाई देते थे। लेकिन इस बार जेल में शिफ्ट होने के दौरान जिले का कोई सपा नेता व अन्य जेल के आस पास नही दिखाई दिया।
उच्च सुरक्षा सेल में रखा गया है : जेल अधीक्षक
शासन के आदेश पर आजम खां को जिला कारागार में शिफ्ट किया गया है। उन्हे रामपुर एमएपी एमएलए कोर्ट द्वारा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में सात साल की सजा सुनाई गई है, साथ ही धारा 419, 420 में वारंट भी आया है। उन्हे उच्च सुरक्षा सेल में रखा गया है इनके साथ एक और बंदी रखा जाएगा- एस के सिंह जेल अधीक्षक सीतापुर।
मीडिया का अभिवादन कर जेल के अंदर चले गए अब्दुल्लाह
हरदोई जिला कारागार में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे, अब्दुल्लाह आजम खान आज रविवार सुबह आठ बजकर बीस मिनट पर पहुंचे। रामपुर जिला कारागार से हरदोई जिला कारागार में शिफ्ट हुए अब्दुल्लाह आजम खान को 18 अक्टूबर को डबल जन्म प्रमाण पत्र मामले में, पिता आजम खान, मां डॉक्टर तंजीम फातिमा, के साथ कोर्ट ने सात सात वर्ष का कारावास, एवं 50 हजार का जुर्माना की सजा सुनाई थी।
पुलिस की कड़ी सुरक्षा में अब्दुल्लाह को रामपुर जिला कारागार से रविवार को हरदोई जिला जेल में शिफ्ट किया गया है। रामपुर सदर के पुलिस क्षेत्र अधिकारी संगम कुमार के नेतृत्व में, पुलिस वैन के साथ-साथ दर्जन भर से अधिक पुलिसकर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था में, अब्दुल्ला आजम को हरदोई जिला कारागार में लाया गया।
दो सूटकेस के साथ पहुंचे अब्दुल्लाह आजम को जिला कारागार हरदोई लाये जाने पर तुरंत ही जिला कारागार के अंदर भेज दिया गया है।उन्होंने बाहर खड़ी मीडिया का अभिवादन तो किया लेकिन कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
यह भी पढ़ें : प्रेमी संग भागी गर्भवती किशोरी बनी मां, नवजात संग बरामद