UPKeBol : गोण्डा। अयोध्या में ड्यूटी पर जा रही महिला सिपाही बीते सप्ताह अस्त-व्यस्त लहूलुहान हालत में मनकापुर में सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में मिली थी। इस मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मनकापुर रेलवे स्टेशन पर जांच टीम ने पहुंचकर स्टेशन के सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। वेंडरों के बयान दर्ज किया। अन्य बिंदुओं पर भी सघन जांच की। जांच अधिकारियों ने संकेत दिया कि वह अपराधियों के काफी नजदीक पहुंच गए हैं। शीघ्र ही सभी आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : जुड़वा बच्चे की तरह हैं इंडिया और भारत : सलमान खुर्शीद
सुल्तानपुर की महिला सिपाही की ड्यूटी बीते सप्ताह अयोध्या में चल रहे सावन मेले में लगी हुई थी। महिला सिपाही प्रतिदिन सुल्तानपुर से अयोध्या ड्यूटी के लिए अप डाउन करती थी। मेले के समापन के अवसर पर जब वह ड्यूटी के लिए अयोध्या जा रही थी तभी मेले के समापन के दौरान उसके साथ सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में अपराधियों ने अकेला पाकर जबरदस्ती करते हुए मारपीट की।
सावन मेला की ड्यूटी के दौरान बीते सप्ताह मनकापुर रेलवे स्टेशन पर सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में संदिग्ध हालात में घायलावस्था में मिली थी महिला सिपाही
महिला सिपाही के साथ हुई इस बर्बरता की जांच करने एसटीएफ के डीआईजी अनंत देव तिवारी गुरुवार को मनकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। आपको बताते चले कि बीते हफ्ते अयोध्या सावन मेला में ड्यूटी पर जा रही महिला सिपाही संदिग्ध हालत में मनकापुर स्टेशन पर सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में मिली थी।
डीआईजी के साथ थाना प्रभारी मनकापुर सुधीर सिंह चौकी प्रभारी एवं आरपीएफ थाना प्रभारी उदय राज भी जांच पड़ताल में जुटे रहे। दोपहर करीब 2:40 बजे डीआईजी एसटीएफ अनंत देव अपने लाव लश्कर के साथ मनकापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तत्पश्चात घटनास्थल पर जाकर गहन जांच पड़ताल करते हुए वेंडर और कर्मचारियों से बातचीत की।
इसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर मनकापुर उदय राज के साथ सीसीटीवी कैमरे जो की रेलवे परिसर पर चारों तरफ लगा हुए है का भी साथ ही साथ मुआयना किया। घटना स्थल का बारीकियों से जांच करके रिपोर्ट तैयार की गई। डीआईजी ने बताया कि जल्द ही अपराधी कानून के शिकंजे में होंगे
यह भी पढ़ें : जुड़वा बच्चे की तरह हैं इंडिया और भारत : सलमान खुर्शीद