- दिल्ली में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश: 23 महिलाएं रेस्क्यू, रैपिडो से होती थी डिलीवरी
- पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाबालिगों समेत कई नेपाली युवतियां मुक्त
दिल्ली। राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन नाबालिगों और 10 नेपाली महिलाओं समेत कुल 23 महिलाओं को बचाया है। पुलिस ने 7 दलालों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 7 मोबाइल फोन और 2 स्कूटी बरामद की हैं।
यह भी पढ़ें : शिक्षा जगत की रीढ़ हैं प्रधानाचार्य – पदमसेन चौधरी
होटलों में चल रहा था अनैतिक धंधा

दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि पहाड़गंज के कुछ होटलों में अवैध देह व्यापार हो रहा है। जांच के दौरान पता चला कि लड़कियों को पश्चिम बंगाल, नेपाल और दिल्ली के अन्य इलाकों से लाकर 1180 मेन बाजार, पहाड़गंज के एक मकान में रखा जाता था। फिर उन्हें अलग-अलग होटलों में भेजा जाता था।
NGO ने दी पुलिस को सूचना
NGO ‘मनोबल’ की फाउंडर निर्मला बी. वाल्टर ने इस मामले की जानकारी जिला उपायुक्त हर्षवर्धन को दी। इसके बाद पुलिस ने रात में महिला चौकी इंचार्ज किरण सेठी और NGO की टीम के साथ छापा मारा। कार्रवाई इतनी तेज थी कि किसी को भागने का मौका नहीं मिला। पुलिस ने कई दलालों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस रैकेट को चलाने वाले निजाम और रेहान फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
WhatsApp पर फोटो दिखाकर तय होते थे रेट

पुलिस जांच में पता चला कि ग्राहक ऑनलाइन सेक्स रैकेट सर्च करके इन दलालों से संपर्क करते थे। इसके बाद उन्हें WhatsApp पर लड़कियों की फोटो भेजी जाती थी और सौदा तय होता था। पसंद आने पर लड़की को रैपिडो बाइक के जरिए ग्राहक के पास भेज दिया जाता था।
10 मिनट के लिए भी होती थी बुकिंग, कीमत 700 से 10,000 तक
इस रैकेट का नेटवर्क इतना संगठित था कि लड़कियों को 5-10 मिनट के लिए भी बुक किया जाता था। ग्राहक की डिमांड के अनुसार 700 रुपये से 10,000 रुपये तक चार्ज लिया जाता था। कई होटल और मकानों के बाहर डिलीवरी बॉय स्कूटी और बाइक लेकर तैयार रहते थे। ऑर्डर मिलते ही वे लड़की को 10 मिनट के भीतर होटल पहुंचा देते थे।
मानसिक दबाव और आर्थिक मजबूरी का फायदा
छापेमारी के दौरान पुलिस को एक नाबालिग लड़का भी मिला, जिसे बाजार से सामान लाने के काम में लगाया गया था। NGO ‘मनोबल’ की संस्थापक ने बताया कि लड़कियों को इस काम के लिए मानसिक रूप से तैयार किया जाता था। उन्हें जबरन नहीं, बल्कि उनकी आर्थिक मजबूरियों और भावनात्मक कमजोरी का फायदा उठाकर इस धंधे में धकेला जाता था।
ये होटल बने थे सेक्स रैकेट के अड्डे

पुलिस ने चूना मंडी स्थित होटल ‘Yes Please’, ‘God Inn’ और एक दो मंजिला इमारत पर छापा मारा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नुरशेद आलम (बिहार), मोहम्मद राहुल आलम (दिल्ली), अब्दुल मन्नान (प. बंगाल), तौशीफ रेक्सा (बिहार), शमीम आलम (बिहार), मोहम्मद जारुल (बिहार) और मोनिश (दिल्ली) शामिल हैं।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस अब इस रैकेट के मास्टरमाइंड निजाम और रेहान की तलाश में जुटी है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी हो रही है। साथ ही, पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : शिक्षा जगत की रीढ़ हैं प्रधानाचार्य – पदमसेन चौधरी