उवेश रहमान: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर के राम भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है। जनपद बहराइच के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम सभा गंगापुर मंडी में ग्राम प्रधान द्वारा दो दिवसीय अखंड कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर सिंह ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर ग्राम प्रधान रमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों के सहयोग से गंगापुर मंडी बाजार में स्थित माँ दुर्गा मंदिर व उसके प्रांगण तथा आसपास साफई अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था बनाई गई।

ग्राम प्रधान रमेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को दोपहर से गांव वासियों के सहयोग से प्राण प्रतिष्ठा को लेकर माँ दुर्गा मंदिर में अखंड कीर्तन भजन का कार्यक्रम रखा गया है जिसका समापन सोमवार को विशाल भंडारे के साथ होगा।
गंगापुर दुर्गा माता मंदिर में अखंड कीर्तन आयोजन का यहां देखें वीडियो ,,,,👇👇👇
ग्राम प्रधान ने बताया अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्राम वासियों व क्षेत्र वासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है जिसको लेकर आयोजित कार्यक्रम में लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे।