UPKeBol : गोण्डा। जिले में शुद्ध पेयजल की योजना 575 करोड़ से बढ़ा करके करीब 22 सौ करोड़ कर दी गई है योगी सरकार की ओर से इस महत्वपूर्ण योजना के तहत जिले में कार्य क्षेत्र का विस्तार करते हुए अब 1032 ग्राम पंचायतें व 1559 राजस्व ग्रामों को शामिल कर लिया गया है। जल निगम के प्रभारी एक्सईएन संजीत कुमार कहते है कि शासन से इन योजनाओं को मूर्त रुप देने में 924 स्कीमों को संचालित किया जा रहा है, इसके लिए दो कार्यदाई फर्मे जुटीं हुई है।
यह भी पढ़ें : सपा नेता ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर हड़पे 15 लाख FIR
केन्द्र व सूबे की सरकार से पोषित ‘हर घर सहज जल’ योजना की सभी स्कीमों के क्रियान्यवन के लिए कार्यदाई एलएंडटी को 846 ग्राम पंचायतें और 1268 राजस्व ग्राम सौंपे गए हैं। इसी तरह दूसरी कार्यदाई केएसएलआर को 186 ग्राम पंचायतें और 298 राजस्व ग्राम मिले हैं। योजना के सभी कार्यो को 2024 तक पूरा किए जाने की चुनौती बनी हुई है।
हर घर सहज जल योजना से 1032 ग्राम पंचायतें व 1559 राजस्व ग्राम होंगे लाभान्वित
शासन की ओर से योजना को संतृप्त करने मे 924 स्कीमों को संचालित कराने की मंजूरी
बताया जा रहा है कि जिन 924 स्कीमों से योजना का क्रियान्यवन कराया जा रहा है, उनमें पानी की टंकियां बनाने से लेकर टैंक बनाना, पाइप बिछाना, गड्ढे खोदना, आधार कार्ड की प्रति जमा करना, लोगों से संपर्क करके उन्हें जागरुक करना, पेयजल कनेक्शन के लिए प्रेरित करना, पेयजल मुहैया कराना आदि शामिल है।
629 ग्राम पंचायतों में पेयजल योजनाओं के कार्य पूरे
पेयजल योजनाओं के तहत जिले के 629 ग्राम पंचायतों में कार्यो को पूरा करा लिया गया है। बीते दो वर्षो में महत्वाकांक्षी हर घर सहज जल योजना को पंख लगे हैं और यहां लोगों को योजना से शुद्ध पेयजल पिलाए जाने के दावे हैं।
बताया जा रहा है कि योजना के तहत करीब 50 फीसदी कामों को पूरा करने के साथ 42 स्कीमों को पूरा करके पानी का संचालन शुरु कर दिया है। कार्यदाई एलएंडटी ने 531 ग्राम पंचायतों और दूसरी कार्यदाई केएसएलआर 98 ग्राम पंचायतों को संतृप्त कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : सपा नेता ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर हड़पे 15 लाख FIR