- बहराइच में सड़क पर कार के आगे-आगे चलता रहा तेंदुआ, सहमे राहगीर…Video वायरल
Leopard walking in front of car in Bahraich : उवेश रहमान, जुनैद खान : बहराइच। जनपद के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत बिछिया-मिहीपुरवा मार्ग पर मंगलवार की शाम को सड़क पर अचानक तेंदुआ निकल पड़ा जिसे देखकर राहगीर सहम गए। सड़क पर कार के आगे-आगे तेंदुआ काफी दूर तक चलता रहा जिसे देखकर राहगीर दहशत जदा रहे। इस दौरान काफी देर तक सड़क पर चहलकदमी करने के बाद तेंदुआ जंगल में चला गया जिसके बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें : बहराइच के मिहींपुरवा में शार्ट सर्किट से रेडियम की दुकान में लगी आग, 7 लाख का नुकसान

यूपी के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट सेंक्चुरी क्षेत्र में कुछ दिनों से बाघ और तेन्दुए बेखौफ़ वाहनों के सामने आ रहे हैं। अभी तीन दिन पहले मंझरा-खैरटिया मार्ग पर कार के सामने एक बाघ आ गया था, किसी तरह कर सवार लोगों की जान बच सकी थी। अभी लोग उस घटना को भूले भी नहीं थे तभी देर शाम को कतर्नियाघाट के बिछिया-मिहीपुरवा मार्ग पर अचानक तेंदुआ जंगल से निकल कर सड़क पर आ गया, सड़क पर तेन्दुए को देखकर राहगीर सहम गए। सड़क पर कार के आगे-आगे तेंदुआ काफी दूर तक चलता रहा, लगभग 15 मिनट तेंदुआ सड़क पर रहा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से कार के आगे-आगे टहलते हुए तेंदुए चल रहा है।
वायरल वीडियो यहां देखें 👇
तेंदुआ के सड़क पर होने के चलते दोनों तरफ आवागमन थम गया, काफी देर बाद जब चहल कदमी करता हुआ तेंदुआ जंगल में चला गया तब आवागमन पुनः शुरू हो सका। सड़क पर तेंदुए की चहलकदमी की कई राहगीरों ने अपने मोबाइल फोन में वीडियो बना लिया। जो अब सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : बहराइच के मिहींपुरवा में शार्ट सर्किट से रेडियम की दुकान में लगी आग, 7 लाख का नुकसान