Outcry in China due to mysterious disease, alert in Nepal : कोरोना की तरह एक और रहस्यमयी बीमारी ने चीन में मुश्किलें बढ़ा दी है। चीन की बीजिंग समेत कई शहरों में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, अस्पताल मरीजों से पटे पड़े हैं। इस रहस्यमयी बीमारी की चपेट में अधिकतर बच्चे आ रहे हैं। उन्हें बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही है फेफड़ों में इन्फेक्शन के कारण मुश्किल बढ़ रही है। चीन के उत्तरी क्षेत्र में पूरा इलाका इस बीमारी की चपेट में है इसके बावजूद चीन ने पड़ोसी राष्ट्र नेपाल को सूचना नहीं दी। इस पर नेपाल ने चीन के व्यवहार के प्रति नाराजगी भी जताई है, वहीं प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने चीन में फैली बीमारी को देखते हुए नेपाल में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़ें : UPSC ESE Result : दुल्हन के आने के पहले ही दूल्हे के घर की खुशियों में लगा चार चांद
कोरोना के बाद चीन में अब नई बीमारी से हाहाकार मचा हुआ है। चीन का उत्तरी क्षेत्र इस रहस्यमयी बीमारी की चपेट में सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की माने तो सबसे अधिक बच्चे इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं बच्चों को खांसी और बुखार के साथ सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
बच्चों के साथ बुजुर्गों में भी समस्या देखने में मिल रही है। बीमारी के लगातार फैलने से बीजिंग समेत कई शहरों में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। अस्पतालों में 24 घंटे मरीजों की लाइन नजर आ रही है। लेकिन इस रहस्यमय बीमारी के फैलने का कारण अब तक चीन को भी पता नहीं चल पाया है।
चीन में बड़े पैमाने पर इस रहस्यमयी बीमारी की फैलने की सूचना मिलने के बाद न सिर्फ चीन का पड़ोसी देश नेपाल सकते में है बल्कि चीन के इस व्यवहार पर नाराज भी है। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने पड़ोसी चीन में फैले निमोनिया जैसी घातक बीमारी के बेकाबू होने के बावजूद सूचना न देने पर कड़ी आपत्ति जताई है।
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी चीन में फैली बीमारी पर चिंता जताते हुए चीन में फैली बीमारी के चलते उसके पड़ोसी देशों को सजग किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के संदेश के बाद नेपाल सरकार ने स्वास्थ्य महकमे को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।
WHO की सूचना के बाद नेपाल में पूरी तरह से बरती जा रही सतर्कता
डॉक्टर रंजन भट्ट नेपाल में राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला के निदेशक हैं। डॉक्टर भट्ट ने बताया कि रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल, इन्फ्लूएंजा और कोविड नेपाल में फैलने वाले आम वायरस हैं जो निमोनिया फैलने का कारण बनते हैं।
डॉक्टर भट्ट ने कहा कि चीन में फैल रही बीमारी सामान्य वायरस से उपजी है या कोई नया वायरस है जांच के बाद ही इसका पता चल पाएगा। डा. भट्ट ने कहा कि फिलहाल विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सूचना के बाद पूरी तरह से नेपाल में सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो परीक्षण का दायरा बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : UPSC ESE Result : दुल्हन के आने के पहले ही दूल्हे के घर की खुशियों में लगा चार चांद