- बहराइच के कतर्नियाघाट में 5 दिन बाद पकड़ा गया बालक को जिन्दा चबाने वाला तेंदुआ… देखें Video
- ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत, वन विभाग भी ख़ुश
उवेश रहमान/ जुनेद खान
HumanAnimalConflict : बिछिया : बहराइच। क्षेत्र में 7 वर्षीय बालक अभिनंदन को मौत के घाट उतारने वाला तेंदुआ शुक्रवार की सुबह वन विभाग के प्रयासों के बाद आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया। तेंदुए के पिंजरे में कैद होने से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है वहीं, वन विभाग भी ख़ुश है।
यह भी पढ़ें : बढ़ई की मजदूरी न देने पर एसएचओ और दरोगा पर जुर्माना: मितौली एसडीएम न्यायालय का फैसला
ग्रामीणों में खुशी के साथ दिखी अफरा-तफरी
तेंदुए के पकड़े जाने की खबर ने गांव में हलचल मचा दी। बड़ी संख्या में ग्रामीण तेंदुए को देखने के लिए घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पिंजरे सहित ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से रेंज कार्यालय कतर्नियाघाट पहुंचाया।
आगे की कार्यवाही पर नजर… देखें Video👇
रेंजर आशीष गौड़ ने बताया कि तेंदुए को उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की प्रक्रिया के लिए भेजा जाएगा। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, लेकिन साथ ही यह सवाल भी उठता है कि वन्यजीवों के इंसानी बस्तियों में आने की घटनाओं को कैसे रोका जाए।
यह भी पढ़ें : बढ़ई की मजदूरी न देने पर एसएचओ और दरोगा पर जुर्माना: मितौली एसडीएम न्यायालय का फैसला