- सशस्त्र सीमा बल ने बर्दिया व फ़क़ीरपुरी गांव में चिकित्सा शिविर लगाकर 299 बीमार पशुओं का किया इलाज
उवेश रहमान : बहराइच। नेपाल सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र के गांव के ग्रामीणों के मवेशियों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने सीमावर्ती गांव बर्दिया व फ़क़ीरपुरी में चिकित्सा शिविर लगाकर 299 बीमार पशुओं का इलाज किया। इस मौके पर पशुपालकों को पशुओं की गंभीर बीमारियों की जानकारी देते हुए बरसात के मौसम में मवेशियों को सुरक्षित रखने के टिप्स भी सुझाए गए।
यह भी पढ़ें : महाराजा सुहेलदेव के जयकारे के साथ बहराइच में सुहेलदेव विजयोत्सव का हुआ आगाज
पशु चिकित्सा शिविर में बर्दिया गांव में 12 लाभार्थियों के 194 पशुओं का निशुल्क इलाज कर दवाएं वितरण की गई। वहीं पड़ोसी गांव फ़क़ीरपुरी में 14 लाभार्थियों के 105 पशुओं का इलाज किया गया। ए समवाय रमपुरवा आर एच 79 के इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह ने बताया कि सीमा सटे जनजाति बाहुल्य गांव में पशु चिकित्सा शिविर लगाकर 299 पशुओं का निशुल्क इलाज कर उन्हें दवाएं वितरण किया गया है। साथ ही लोगों पशुओं के बेहतर रख रखाव व साफ सफाई के प्रति जागरूक किया गया है। इस दौरान एसएसबी ए समवाय के कमांडर तथा गांव के प्रमुख व्यक्ति शामिल रहे।
गंभीर रोगों से बचाव के प्रति किया सजग
बर्दिया व फकीरपुरी गांव में आयोजित पशु चिकित्सा शिविर में ssb के चिकित्सकों नें कहा कि बरसात का मौसम निकट है, बरसात में खुरपका और मुंहपका समेत कई संक्रामक बीमारियों से पशुओं को सामना करना पड़ता है, ऐसे में किसान सजग रहकर पशुओं को स्वस्थ रख सकते हैं। इस मौके पर बीमारियों के लक्षण और उनसे बचाव के तरीके भी बताए गए।
यह भी पढ़ें : महाराजा सुहेलदेव के जयकारे के साथ बहराइच में सुहेलदेव विजयोत्सव का हुआ आगाज