- बहराइच में दिव्यांग को मिली व्हील चेयर व मेडिकल स्टोर के मालिकान को मिले पुरस्कार
- गलिम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के त्रिवार्षिक सेल्समैन प्रमोशन सम्मेलन का हुआ आयोजन
बहराइच। गलिम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के त्रिवार्षिक सेल्समैन प्रमोशन सम्मेलन के आयोजक बन्सल ड्रग एजेन्सी ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीप प्रज्वलन के बाद समाज सेवा के अपने निरन्तर कार्य को बढ़ाते हुए, दिव्यांग को व्हीलचेयर देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर न सिर्फ दिव्यांग को व्हील चेयर मिली बल्कि मेडिकल स्टोर के मालिकान को भी पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : कतर्निया घाट में चेकिंग स्क्वायड दस्ता बाघ को देखकर हुआ रोमांचित… देखें Video
गलिम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के त्रिवार्षिक सम्मेलन में काजीपुरा निवासी दिव्यांग सतीश श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि व्हीलचेयर मिलने से मैं बहुत खुश हूँ क्योंकि मुझे ज़मीन में घिसट कर चलना पड़ता था, अब मुझे उस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और हम परिवार की मदद से व्हीलचेयर से कहीं भी जा सकते हैं।
हरियाली रिज़ॉर्ट में होने वाले इस कार्यक्रम में बन्सल ड्रग एजेंसी के मालिक नितिन बन्सल ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है जब हमने समाज सेवा के क्षेत्र में कोई काम किया हो बल्कि हम हर वर्ष 20 से 25 लोंगों की जो सम्भव मदद हो पाती है, वह मैं करता हूँ। अपने कार्यक्रम और उपलब्धियों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष से लगभग 80 प्रतिशत उनका कारोबार बढ़ा है जिसकी खास वजह यह है कि हम ऐसी दवाइयां उपलब्ध कराते हैं जो मूल्य की दृष्टि से हर आम व खास तक आसानी से पहुँच सकें।
गणेश वंदना के बाद लखनऊ से आई सांस्कृतिक मंडली ने फिल्मी गानों पर नृत्य भी प्रस्तुत किया। गीत-संगीत की प्रस्तुति के बीच बीच मे बन्सल ड्रग एजेंसी से जुड़े मेडिकल स्टोर के मालिकान को पुरस्कार भी प्रदान किया। 2 विंडो एसी, फ्रिज, कूलर, गैस चूल्हा, डिनर सेट सहित प्रोत्साहन स्वरूप 169 आइटम इस कार्यक्रम में वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम में एक विशेष बात देखने को मिली इस समय भारत मे हो रहे लोकतंत्र के महापर्व को और मज़बूत करने के लिए उपस्थित जन समूह को मतदान करने की भी शपथ दिलाई गई।
यह भी पढ़ें : कतर्निया घाट में चेकिंग स्क्वायड दस्ता बाघ को देखकर हुआ रोमांचित… देखें Video