Upkebol : लखनऊ। पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने नए विपक्षी गठबंधन पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारी व चार्जशीटेड लोग एक नया समूह बनाकर सामने आए हैं। इन लोगों ने भले ही अपने समूह को नया नाम दे दिया है पर ये आज भी वही खराब काम करने की मंशा रखते हैं। बीजेपी प्रदेश की सभी 80 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी। देश को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। एक ओर प्रधानमंत्री मोदी हैं जो देश के लोगो के लाडले हैं जबकि दूसरी ओर ऐसी ताकते हैं जो देश के टुकडे करने की मंशा रखने वालों के पैरोकार है।उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन में जो लोग साथ आ रहे हैं उनपर बारीक नजर रखने की जरूरत है। इनमे से टीएमसी की नेत्री अपने भतीजे के लिए, एनसीपी के शरद पवार अपनी बेटी के लिए जुगाड़ में हैं पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिर्फ देश के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी करेंगे। केवल भाजपा ही देश की जनता के लिए काम करती है।
यह भी पढ़ें : फर्जी आबकारी इंस्पेक्टर को दो साथियों के साथ पुलिस ने दबोचा
वृक्षारोपण का जिक्र करते हुए डा शर्मा ने कहा कि आज यूपी की योगी सरकार प्रदेश में पर्यावरण की बेहतरी के लिए 30 करोड पेड लगा रही है। प्रदेशवासियों को इन पेडों की अपने बच्चें की तरह सुरक्षा करनी चाहिए क्योंकि पेड हमे जीवन देते हैं। बहराइच के नवादा में सीबीजी प्लांट के शिलापट्ट के अनावरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्लांट से स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने में मदद होगी।
हाईलाइट्स :
- यूपी में नहीं गलेगी विपक्ष की दाल, भाजपा जीतेगी सभी 80 सीट
- विपक्षी दल करेंगे अपने बेटे बेटियों के लिए कार्य, केवल भाजपा और पीएम मोदी ही करेंगे जनता के बेटे बेटियों के लिए कार्य
- सूबे में रोजगार की बयार बह रही, यूपी सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में किया बेहतरीन कार्य
उन्होंने कहा कि कानून का राज उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। अपराधी के साथ सख्ती का ही व्यवहार होगा। सरकार की नीति ने माहौल को बदला है और आज यूपी में महिलाएं और बेटियां बिना किसी डर के बाहर निकल पाती हैं। बहराइच का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष की सरकारों के समय में बहराइच अपराधियों की शरणस्थली बन गया था पर माफिया आज यूपी से बाहर है अथवा जेल में है।
प्रदेश विकास यात्रा के परिणामों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सूबे में रोजगार की बयार बह रही है। करीब 7 लाख लोगों को सरकारी नौकरी तथा करोड़ों युवाओं को अप्रत्यक्ष रोजगार मिला है। आज उत्तर प्रदेश बडे बडे उद्योगपतियों को निवेश के लिए आकर्षित कर रहा है। सबसे बडा डेटा सेन्टर यूपी में बना है।
आज देश और प्रदेश के हालात बदले हैं। पहले विपक्षी दलों की सरकारों के समय में खस्ताहाल सडकें यूपी की निशानी होती थीं तथा बुन्देलखण्ड में लोग पानी के लिए त्राहि त्राहि करते थे । वहां पर सडकें नहीं थी तथा बिजली भी नहीं आती थी। उस क्षेत्र में डकैतों का बोलबाला हुआ करता था। ऐसे यूपी में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमान संभाली तो सकारात्मक बदलाव लाना काफी बडी चुनौती थी। दृढ इच्छाशक्ति के धनी मुख्यमंत्री ने उस चुनौती को बखूबी स्वीकार किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों के उत्तर प्रदेश के निर्माण का संकल्प लिया। 2014 के पहले विपक्ष सडक़ पानी बिजली देने के वायदों पर चुनाव जीत लिए जाते थे।
मोदी योगी की डबल इंजन की सरकार में बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ गरीब तक पहुचा है। सरकारी योजनाओं की राशि जब बैंक खातों में पहुचनी आरंभ हुई तब जनधन खातों की उपयोगिता लोगों को समझ में आई। कोरोना जैसे समय में महिलाओं के खातों में सहायता राशि तथा किसान को किसान सम्मान निधि मिली। इस प्रक्रिया में एक भी पैसे की गडबडी नहीं हुई। आज उत्तर प्रदेश में बेहतरीन सडक़े मौजूद है।
कार्यक्रम के बाद महाराज सिंह इंटर कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण रोपण कार्यक्रम में भाग लिया, अंत में पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राम किशोर गुप्ता के आवास पर सांसद श्री अक्षय लाल गौड तथा अन्य देवताओं के साथ प्रेस वार्ता में सम्मिलित हुआ बाद में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री श्याम करण टेकरीवाल जी, माo पूर्व मंत्री श्रीमती अनुपमा जयसवाल जी, माo विधायक श्री सुभाष त्रिपाठी जी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री श्रीनाथ शुक्ला जी, उपाध्यक्ष भाजपा श्री हरीश चंद्र गुप्ता जी, महामंत्री श्री जितेन्द्र त्रिपाठी जी पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री राम किशोर गुप्ता जी, डॉ सुनील बिसेन जी न्यूरो सर्जन, बहराइच नगरपालिका से पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर राज श्रीवास्तव जी भाजपा नेता निशांत त्रिपाठी जी, ललित तिवारी जी कार्यक्रम संयोजक श्री शिव तिवारी जी, श्रीमती स्वाति तिवारी जी एवं विधान सभा प्रभारी श्री जीoडीo शुक्ला जी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : फर्जी आबकारी इंस्पेक्टर को दो साथियों के साथ पुलिस ने दबोचा