- कंगना रनौत, अक्षरा सिंह, मेनका गाँधी समेत कई विशिष्ट अतिथि पहुंचे अयोध्या
अयोध्या। भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है। 22 जनवरी को इसमें श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसको लेकर देशभर में उल्लास है। श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनने के लिए विशिष्ट अतिथियों का आगमन शुरू हो चुका है। साथ ही नेता भी पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, अक्षरा सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और यूपी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई विशिष्ट अतिथि अयोध्या रामनगरी पहुंच चुके हैं, अतिथियों का आगमन निरंतर जारी है।
यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व दो घण्टे राममंदिर में गूँजेगी मंगल ध्वनि
हनुमानगढ़ी के स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेकर कंगना रनौत बोलीं राममंदिर नए युग की शुरूआत
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत रविवार को रामनगरी पहुंचीं। यहां पर उन्होंने हनुमानगढ़ी पहुंचकर भगवान बजरंगबली का दर्शन पूजन किया। इस दौरान कंगना ने मंदिर परिसर में चल रही सफाई अभियान में हिस्सा लिया और झाड़ू लगाई। इस मौके पर कंगना ने कहा कि वो सौभाग्य शाली हैं कि उन्हें कई बार अयोध्या आने का मौका मिला है। कंगना ने कहा कि वह आज गर्व का अनुभव कर रही हैं, हनुमानगढ़ी में आयोजित स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा कि लोग भी इस स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाए और मंदिरों की साफ सफाई करते हुए अपने आसपास को भी साफ रखें।
उन्होंने कहा कि उन्होंने लोगों को प्रेरित करने के लिए ही आज मंदिर परिसर में झाड़ू लगाई है। कंगना ने कहा कि उनके विचार में राम मंदिर एक नए युग की शुरुआत करता है क्योंकि राम मंदिर सिर्फ एक मंदिर नहीं है, और मंदिर में स्थापित प्रभु राम की मूर्ति सिर्फ एक मूर्ति नहीं बल्कि चेतना की उच्च स्थिति का प्रतीक है।
अभिनेत्री कंगना का मानना है कि यह आयोजन भारत के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है, जो लोगों में खुशियां और सकारात्मक चेतना लेकर आएगा। कंगना ने कहा कि आज अयोध्या बहुत भव्य नजर आ रही है। हर तरफ सजावट दिख रही है। पूरी अयोध्या फूलों से सजी है। लोग रामभजन और भक्ति में लीन है। मुझे ये सब देखकर अपार खुशी हो रही है।
अयोध्या पहुंची भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने ट्रस्ट अध्यक्ष का लिया आशीर्वाद
रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए रामनगरी में रविवार को पहुंचीं भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने मणिराम दास छावनी के महंत एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की। अभिनेत्री अक्षरा ने उनका कुशलक्षेम जाना और राम भजन गाकर अपनी श्रद्धा प्रेषित की। इस मौके पर ट्रस्ट अध्यक्ष ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
जिसके बाद भोजपुरी अभिनेत्री ने रामनगरी में ही तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य से भी मुलाकात की। अक्षरा सिंह ने उनके जन्मदिवस की खुशी में सोहर गीत जुग-जुग जिया तू ललनवा गाकर उन्हें बधाई दी। अक्षरा को भजन गाते देख जगद्गुरु रामभद्राचार्य भी खुद को रोक न सके और उन्होंने सोहर गीत गाया। इस दौरान उन्होंने अभिनेत्री को भरपूर आशीर्वाद दिया।
अयोध्या के बदले परिवेश को देख अभिभूत दिखीं मेनका गांधी
पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी अयोध्या पंहुचीं। वह यहां के बदले परिवेश को देखकर अभिभूत हो गईं। उनका काफिला रामनगरी के विभिन्न रास्तों से होकर गुजरा। धर्म पथ की भव्यता के साथ लता मंगेशकर चौक के सौंदर्य को भी उन्होंने निहारा। राम जन्मभूमि पथ के सामने से गुजरते समय मंदिर के प्रवेश द्वार की भव्यता को देखा। उनका काफिला थोड़़ी देर के लिए यहां जाम में फंस गया। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने जयश्रीराम के नारों से उनका अभिवादन किया।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने अयोध्या पहुंचे संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत
अयोध्या में सोमवार को होने वाले राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत रविवार को अयोध्या पहुंचे। यहां वह आरएसएस के कार्यालय साकेत निलियम में रात्रि विश्राम के लिए रुके हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंचालक डॉ. मोहन भागवत के साथ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले अयोध्या पहुंच चुके हैं। संघ के ये सर्वोच्च पदाधिकारी यहां श्रीरामलाल की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने श्रीरामनगरी पहुंचे हैं।
संघ से जुड़े से समवैचारिक संगठनों के लोगो का अयोध्या पहुंचना जारी
आज रविवार को देर शाम तक अयोध्या पहुंचने वालों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंचालक डॉ. मोहन भागवत के अलावा सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी शामिल हैं। ये दोनों रविवार को अयोध्या पहुंचे हैं। जबकि पूर्व सरकार्यवाह सुरेश उपाख्य भैय्याजी जोशी, सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल और अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख रामलाल पहले से ही अयोध्या में हैं। इसके अलावा सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी, अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। इसके अलावा कई अन्य बड़े दायित्वधारियों की जल्दी ही अयोध्या पहुंचने की सूचना है। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में देशभर में आरएसएस के 11 क्षेत्रों के क्षेत्र संघचालकों तथा संघ से जुड़े विविध संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।
ज्ञातव्य हो कि आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर और सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर अयोध्या में मीडिया एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के बीच समन्वय की भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही व्यवस्था से जुड़े कार्यों को संभालने वाले कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को भी दिशा निर्देश दे रहे हैं।
इसके अलावा संघ से जुड़े से समवैचारिक संगठनों में स्वदेशी जागरण मंच से आर सुन्दरम, अधिवक्ता परिषद से श्रीनिवास मूर्ति, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से डॉ. राजशरण शाही, अडालारासन, बिट्ठल दुघाप्पा कांबले, महादेव गायकवाड़, गुरुचरण सिंह गिल, हिन्दुस्थान समाचार बहुभाषी न्यूज एजेंसी से अरविन्द मार्डीकर, सहकार भारती से दीनानाथ ठाकुर, फिस से बाल देसाई, ग्राहक पंचायत से नारायण भाई साह, भारतीय मजदूर संघ से हिरण्यमोय पाण्डया, भारत विकास परिषद से गजेन्द्र सिंह सन्धू एवं कुलविन्दर, विवेकानन्द केन्द्र से बालकृष्ण, आरोग्य भारती से डॉ. राकेश पण्डित, साहित्य परिषद से सुशील त्रिवेदी, सेवा भारती से पन्नालाल जी भंसाली, विज्ञान भारती से शेखर मांडे, एनएमओ से डॉ. चंद्रभानु त्रिपाठी, सक्षम से एस. गोविन्द राज समेत अन्य विविध संगठनों के अखिल भारतीय अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है, जिनके श्रीरामनगरी अयोध्या पहुंचने का सिलसिला जारी है।
यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व दो घण्टे राममंदिर में गूँजेगी मंगल ध्वनि