Love story : रामपुर। कोतवाली में पहुंची प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने पर अड़ गई, प्रेमिका की जिद पर मजबूर हुई पुलिस को कोतवाली में ही सात फेरे करवाने पड़े। यह चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से सामने आया है। जिले में रह रहे एक परिवार के लोगों ने परिवार की युवती के कमरे से रात में उसके प्रेमी को पकड़ कर पुलिस को सौंपा, युवती के घर से बाहर निकलने पर बंदिश लगा दी, शनिवार सुबह जब पुलिस युवक के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए लिखा पढ़ी कर रही थी, तभी युवती मौका पाकर घर से निकलकर कोतवाली पहुंच गई। थाने में युवती कोतवाल से युवक के साथ शादी करने की बात पर अड़ गई। दोनों परिवार के लोगों को बुलाया गया, बेबस पुलिस ने कोतवाली में ही जयमाला और मिठाई का इंतजाम करवा कर युवती का उसके प्रेमी के साथ विवाह करवाया। परिवार के लोगों ने भी काफी समझाया बुझाया लेकिन न मानने पर मजबूरी में उसे कोतवाली से ही विदा कर दिया।
यह भी पढ़ें : राममंदिर आंदोलन की कथा : करीब 34 देशों से अयोध्या पहुंची थीं पूजित शिलाएं
आपको बताते चलें कि यह पूरा मामला यूपी के रामपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र का है। क्षेत्र के गहलुइया गांव निवासी गीता और रठौंडा गांव निवासी सुनील कुमार एक दूसरे से लगभग 5 वर्षों से प्रेम करते थे। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन परिवार के लोग शादी के लिए तैयार नहीं थे। बेबस प्रेमी प्रेमिका अक्सर मिला करते थे। शुक्रवार की रात सुनील कुमार प्रेमिका गीता से मिलने के लिए उसके गांव पहुंच गया। रात में जब परिवार के लोग सो गए तो सुनील चुपके से छत के सहारे गीता के कमरे में पहुंच गया।
देर रात गीता के कमरे में आहट होती देखकर परिवार के कुछ सदस्यों की नींद खुल गई। परिवार के लोग चोरी छिपे कमरे के पास पहुंचे तो युवती गीता के कमरे से पुरुष की आवाज़ आ रही थी। इस पर परिवार के लोगों ने खटका कर कमरे का दरवाजा खुलवाया तो परिजन सन्न रह गए। गीता कमरे में एक युवक के साथ मौजूद मिली।
गीता के कमरे में युवक को देखकर हंगामा शुरू हो गया। परिवार के लोगों ने रात में ही पुलिस को बुलाकर सुनील पर चोरी छुपे घर के अंदर घुसने समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को ले जाकर लॉकप में बंद कर दिया।
शनिवार सुबह जब पुलिस युवक के खिलाफ लिखा पढ़ी कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही थी, तभी अचानक गीता घर से चोरी छिपे भाग कर कोतवाली पहुंच गई। गीता ने परिजनों के द्वारा सुनील पर लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि वह सुनील से पांच सालों से प्रेम करती है और शादी करना चाहती है, लेकिन परिवार के लोग परेशान कर रहे हैं। पुलिस ने युवती को समझाया लेकिन युवती शादी करने की बात पर अड़ गई।
युवती गीता के जिद के सामने पुलिस भी बेबस हो गई, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनूप शर्मा ने तत्काल पुलिस टीम भेज कर दोनों परिवारों को कोतवाली बुलवाया, प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि युवक और युवती दोनों बालिग हैं, ऐसे में वह अपनी जिंदगी का फैसला ले सकते हैं, पुलिस के समझाने बुझाने के बाद दोनों परिवार वर-वधु को अपनाने पर तैयार हो गए।
दोनों परिवारों के राजी होने के बाद पुलिसकर्मियों ने कोतवाली में ही जयमाल और मिठाई का इंतजाम करवाया, हंसी-खुशी गीता और सुनील की शादी करवा कर कोतवाली से ही गीता को ससुराल के लिए विदा कर दिया। इस शादी की बात सुनकर लोग अचंभित है।
यह भी पढ़ें : राममंदिर आंदोलन की कथा : करीब 34 देशों से अयोध्या पहुंची थीं पूजित शिलाएं