Love Story : फतेहपुर। नीदरलैंड में नौकरी करने गए यूपी की हार्दिक वर्मा ने वहां पर अपने लिए दुल्हन की भी तलाश कर ली। दुल्हन कोई और नहीं हार्दिक के साथ नीदरलैंड की ब्रोकेसेफ कंपनी में काम करने वाली उनकी सहकर्मी गैब्रिएला डूडा है। हार्दिक अपनी प्रेमिका को सात समंदर पार इंडिया लाए और यहां दो दिन पहले शादी रचाई। गुजरात में रिसेप्शन का कार्यक्रम होगा जिसमें गैब्रिएला के परिवार के लोग भी शामिल होंगे।

आपको बता दे की फतेहपुर जिले के निवासी हार्दिक वर्मा 7 साल पूर्व नौकरी करने नीदरलैंड गए थे। हार्दिक नीदरलैंड की ब्रोकेसेफ कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर तैनात है। हार्दिक के साथ ही नीदरलैंड निवासी गैब्रिएला डूडा भी काम करती है। हार्दिक बताते हैं कि कामकाज के दौरान ही 3 वर्ष पूर्व दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खाई और प्यार के इजहार के साथ ही लगभग ढाई साल से लिव-इन रिलेशन में रह रहे हैं।
पिछले सप्ताह हार्दिक वर्मा अपनी प्रेमिका गैब्रिएला डूडा के साथ फतेहपुर में अपने पैतृक गांव दतौली वापस लौटे। हार्दिक के साथ पहली बार गांव आई उसकी प्रेमिका गैब्रिएला डूडा का परिवार के लोगों ने फूलमाला और आरती कर स्वागत किया।
हार्दिक ने बताया कि दो दिन पूर्व हिंदू रीति रिवाज से वैदिक मंत्त्रोच्चार के साथ वह अपनी प्रेमिका गैब्रिएला डूडा के साथ विधि विधान से परिणय सूत्र में बंध गए। धूमधाम से शादी हुई। सात समंदर पार की दुल्हन बनी गैब्रिएला डूडा को देखने गांव व आसपास के लोग एकत्रित हुए। पूरी रात वैवाहिक समारोह को लेकर धूम धड़ाका हुआ। सभी हिंदू रीति रिवाज और रस्म के बीच महिलाओं ने बधाई गीत गाकर अपनी खुशी का इजहार किया। सात समुंदर पार की दुल्हन के गांव में आने की बात सुनकर क्षेत्र के लोगों ने भी पहुंचकर बधाइयां दी।
गुजरात के गांधीनगर में होगा रिसेप्शन
हार्दिक वर्मा ने बताया कि उनका पैतृक गांव फतेहपुर दतौली जरूर है लेकिन पिता राधेलाल वर्मा, मां लीलाबेन वर्मा और तीन भाई बहन गुजरात के गांधीनगर में रहते हैं। हार्दिक ने बताया कि 17 दिसम्बर को गुजरात में रिसेप्शन का कार्यक्रम होगा। उस कार्यक्रम में नीदरलैंड से गैब्रिएला डूडा के पिता मार्सिन डूडा और मां बर्बरा डूडा भी पहुंचेंगे। हार्दिक ने कहा कि 25 दिसंबर को वह पत्नी गैब्रिएला और सास-ससुर के साथ नीदरलैंड वापस चले जाएंगे।
पुलिस ने भी की पूछताछ
हार्दिक और गेब्रिएला की शादी की खुशियां उस समय काफूर हो गई जब हार्दिक के घर विदेशी युवती के होने की सूचना पाकर पुलिस पहुंच गयी। विदेशी युवती से शादी की सूचना पाकर दतौली चौकी इंचार्ज अभिषेक यादव ने हार्दिक और पिता राधेलाल को चौकी बुला कर पूछताछ की। हालांकि पुलिस के सामने हार्दिक के परिवार ने विवाह की बात से किनारा कस लिया। हार्दिक ने पुलिस से सिर्फ इतना बताया कि ऑफिस में काम करने वाली सहकर्मी उनके साथ नीदरलैंड से भारत आई है, जल्द ही सभी वापस लौट जाएंगे।