विनोद श्रीवास्तव : UPKeBol :बहराइच। जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के चौकसाहार के दो अलग अलग मजरो में एक बालक सहित बालिका का शिकार करने वाला तेंदुआ अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। बुधवार को देर रात्रि वन विभाग के कैमरे में तेंदुआ की तस्वीर कैद हुई। इसके बाद तेंदुआ के मूवमेंट वाले मार्गो पर वन विभाग की टीम ने डेढ दर्जन से अधिक जाल लगाये हैं।
यह भी पढ़ें : बरेका का रनिंग लोको मॉडल बना आकर्षण का केंद्र, सेल्फी लेकर लोग संजो रहे भव्यता
वन विभाग की टीम कर रही निगरानी, तेंदुआ के अब तक न पकड़े जाने से ग्रामीण भयभीत, खेत-खलिहान जाने से डर रहे हैं लोग
बुधवार की देर रात्रि तेदुंआ चौकसाहार के मजरा उपहरियन पुरवा के पास सड़क पार करते वन विभाग के कैमरे में कैद हुआ था। जिसके बाद बृहस्पति वार को जिस स्थान पर तेंदुआ दिखाई दिया था, उसके आस पास करीब डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर विशेष जाल वल्लियो के सहारे लगाये गये हैं। साथ ही साथ पच्चीस थर्मो सेंसर कैमरे भी लगे है।
लेकिन अभी तक मादा तेंदुआ व उसके दो शावक वन विभाग की पकड़ से बाहर है। जिसके चलते चौकसाहार के ग्रामीण भयभीत नजर आ रहे है। साथ ही साथ किसी भी अन्य अनहोनी की शंका ग्रामीणो में बनी हुई हैं।
यह भी पढ़ें : बरेका का रनिंग लोको मॉडल बना आकर्षण का केंद्र, सेल्फी लेकर लोग संजो रहे भव्यता