- कोतवाल व्हाट्सएप पर महिला से कर रहा था अश्लील चैट, पति ने डीजीपी को भेजे सुबूत, पुलिस महकमे में खलबली
रायबरेली। ऊंचाहार कोतवाली के कोतवाल का क्षेत्र की एक महिला से व्हाट्सएप पर अश्लील चैट वायरल हुआ है। महिला के चैट को पकड़ने के बाद पति ने उसके साथ मारपीट की फिर कोतवाल की करतूत बयां करते हुए डीजीपी को सभी साक्ष्य भेजे हैं। क्षेत्र की महिला से की गई कथित व्हाट्सएप पर चैटिंग वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है।
यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अयोध्या में सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार
आपको बताते चलें कि पूरा मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। गांव के रहने वाले युवक का कहना है कि कुछ माह पूर्व उसका उसकी पत्नी से विवाद हुआ था।जिसकी शिकायत लेकर उसकी पत्नी कोतवाली गई थी। जहां पर कोतवाल ने उसकी पत्नी को देखा और महिला को अपना निजी नंबर दिया। इसके बाद दोनों में चैटिंग और व्हाट्सएप कॉलिंग शुरू हो गई। महिला के पति ने अपनी पत्नी के मोबाइल फोन पर दोनों के बीच चैटिंग देखी तो उसके होश उड़ गए।
पति ने कोतवाल द्वारा पत्नी के साथ किए गए चैटिंग के कुछ अंश को कॉपी कर लिया। आरोप है कि जब कोतवाल को मामले की जानकारी हुई तो महिला के पति को दोनों के बीच न आने की धमकी दी गई। पति का कहना है कि उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट भी की। पीड़ित पति ने आपकी पत्नी और कोतवाल की चैटिंग के अंश डीजीपी को भेजकर कोतवाल से अपनी जान का खतरा बताया है। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी को कोतवाल ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया है। वायरल चैटिंग में कोतवाल महिला को सचेत करते हैं कि सारे मैसेज डिलीट कर दें।
वायरल चैट में कोतवाल द्वारा कई बार लिखा गया है “सो गई क्या, फोन क्यों नहीं उठाती ?…यह सवाल कई बार पूछा गया। वायरल चैटिंग में अधिकांश मैसेज डिलीट हैं । चैटिंग के कुछ अंश शेष है। जिसमें दो स्थान पर अलग अलग तिथि में लिखा गया है कि जल्दी सो गई, सो गई क्या? एक स्थान पर अश्लील मैसेज लिखा गया है। अलग अलग तिथि में महिला के साथ हुई चैटिंग की पूरी कॉपी डीजीपी को भेजी गई है। कोतवाल की महिला के साथ चैटिंग वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
उधर अधिकारी इस पूरे मामले से पूरी तरह अंजान बने हुए है। सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौहार का कहना है कि मामले की उन्हें जानकारी नहीं है। यदि शिकायत मिली तो जांच करके कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी अभिषेक अग्रवाल से बातचीत के लिए फोन किया गया तो पीआरओ ने बताया कि साहब मीटिंग में हैं। पता नहीं कब तक फ्री होंगे।
चैटिंग के अधिकांश मैसेज डिलीट किए गए हैं लेकिन कुछ अश्लील मैसेज मौजूद हैं। उधर महिला के पति ने दोनों के बीच हुई चैटिंग को पकड़ा तो उसके साथ मारपीट की। पति का कहना है कि उसको जुबान बंद रखने की धमकी दी जा रही है। पति ने कोतवाल से अपनी जान का खतरा बताते हुए डीजीपी को पत्र लिखकर सारा साक्ष्य भेजा है। हालांकि इस चैटिंग के प्रामाणिकता की पुष्टि “UPKeBol. com” नहीं करता है।
यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अयोध्या में सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार