- कोटेदार कर रहा है दबंगई, करता है घटतौली, ग्रामीण बोले नहीं देता है राशन
- जिलाधिकारी को हस्ताक्षरित पत्र भेजकर लगाई न्याय की गुहार
Kotedar is domineering, makes short cuts, villagers say he does not give ration : अमित शर्मा : रिसिया : बहराइच। कोटेदार की मनमानी व घटतौली को लेकर आक्रोशित ग्रामीणो ने जिलाधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी कौ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की जब वे राशन लेने जाते है तो कोटेदार के पति कार्ड धारको के साथ अभद्रता व गाली गलौज करते है इसके अतिरिक्त पिछले कई माह से राशन भी कम तौल कर देते है।
यह भी पढ़ें : जंगली हाथियों ने रोका फ्लाइंग स्कवायड टीम का रास्ता, आधे घंटे तक सड़क पर डटा रहा झुंड, बाल-बाल बचे राहगीर… देखें Video
विकास खंड रिसिया अंतर्गत ग्राम पंचायत बहबोलिया महादा का कोटा शबनम के नाम से है जिसका संचालन उनके पति फरीद करते है। वहां के ग्रामवासी फिरोज अहमद, जहीर, जलालुद्दीन, हनीफ, कनछेद, सानिया, शबनम, वंशी लाल, विमला देवी, मारूफ, आशा राम, लल्लू सहित दर्जनो ग्रामीणो ने जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी व खाद्य व रसद विभाग को आनलाइन शिकायती पत्र प्रेषित करते हुए कहा की जब वे लोग राशन लेने जाते है तो पहले तो कोटेदार राशन कम तौल कर देता है और जब वे लोग उसका विरोध करते है तो वह अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट पर उतारू हो जाता है।
पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि इतना ही नही कोटेदार का पति फरीद महिलाओं व बच्चो के साथ भी अभद्रता करता है। ग्रामीणो ने बताया की कोटेदार खुलेआम कहता है की वह ऊपर के अधिकारियों को कमीशन देता है कोई भी उसका कुछ कर नही सकता। ग्रामीणो का यह भी कहना है की कई लोगो का अंगूठा लगवाकर उसने राशन भी नही दिया है। इस मामले को लेकर ग्रामीणो ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।