CM Yogi Adityanath inaugurates Know Your Army Festival-2024 in Lucknow Cantt : लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सूर्या खेल परिसर में शुक्रवार को भारतीय सेना के हथियारों की शानदार प्रदर्शनी लगी। सेना की इस प्रदर्शनी को ‘नो योर आर्मी फेस्टिवल’ नाम दिया गया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथ में सेना की अत्याधुनिक गन लेकर निशाना साधा, हेलिकॉप्टर और टैंक पर सैनिकों के साथ सवारी भी की।
यह भी पढ़ें : पहले कहा कुत्ता बांध रहा हूं फिर दरवाजा खोलते ही पुलिस टीम पर झोंक दिया फायर, कांस्टेबल लहूलुहान
राजधानी लखनऊ के सूर्या खेल परिसर में शुक्रवार को शुरू हुई, नो योर आर्मी फेस्टिवल-2024 प्रदर्शनी 7 जनवरी तक चलेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार सुबह पूर्व परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ लखनऊ कैंट के सूर्या खेल परिसर में लगी सेना के प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए जवानों का उत्साह बढ़ाया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस समारोह के माध्यम से लोगों को अपनी भारतीय सेना को नजदीक से जानने का मौका मिलेगा। सेना के शौर्य और पराक्रम को भी लोग जान सकेंगे।
सीएम योगी ने सेना के टैंक पर सैनिकों के साथ चढ़कर सवारी की, इसके बाद प्रदर्शित मिसाइलों, आर्टिलरी गन, रडार, लॉन्चर, पिस्टल और रॉकेट की भी प्रदर्शनी को देखा। सीएम योगी ने कहा कि सेना दिवस के आयोजन के लिए लखनऊ को चुना गया, इसके लिए पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा सेना का आभारी हूं।
प्रदर्शनी में अति प्राचीन तथा वर्तमान पीढ़ी की तकनीक में प्रयोग हो रहे हथियारों और उपकरणों की प्रदर्शनी लगी है। इस दौरान सीएम योगी ने जवानों की हौसला आफजाई भी की। गौरतलब हो कि लखनऊ में पहली बार 76वें सेना दिवस परेड का आयोजन 15 जनवरी को होगा।
आप भी देख सकते हैं सेना की भव्य प्रदर्शनी
सेना के इस साप्ताहिक फेस्टिवल में सभी लोग शामिल हो सकते हैं। “नो योर आर्मी फेस्टिवल-2024” के लिए किसी भी तरह का टिकट नहीं लगेगा। यह प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आम आदमी के लिए खुलेगी, बस आप लखनऊ कैंट में स्थित सूर्या खेल परिसर पहुंचकर आप “नो योर आर्मी फेस्टिवल-2024” में शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : पहले कहा कुत्ता बांध रहा हूं फिर दरवाजा खोलते ही पुलिस टीम पर झोंक दिया फायर, कांस्टेबल लहूलुहान