UPKeBol : लखनऊ। समाज में किन्नरों की दशा किसी से छुपी नहीं है। किन्नरों को वह मान सम्मान नहीं मिल पाता जिसके वह हकदार है। ऐसे में किन्नरों को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए समाजसेवी गरिमा सिंह सामने आई है। वह बीते 3 वर्षों से किन्नरों के हक और हुकूक के लिए संघर्ष कर रही है। किन्नरों के मान सम्मान के लिए वह प्रतिवर्ष नवरात्र के समापन अवसर पर किन्नर अर्धनारीश्वर भोज का आयोजन करती है। इस बार भी नवरात्र समापन के मौके पर किन्नर/अर्धनारीश्वर भोज का आयोजन भव्यता के साथ होगा। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : सपा के कद्दावर नेता आजम खान सीतापुर जेल और पुत्र अब्दुल्लाह हरदोई जेल में शिफ्ट
- नवरात्र समापन के पश्चात अलीगंज पुलिस स्टेशन के पास दोपहर बाद 3:30 बजे से किन्नर/अर्धनारीश्वर भोज का होगा आयोजन
- कार्यक्रम में लखनऊ व आसपास क्षेत्र के किन्नर करेंगे प्रतिभाग
किन्नरों के प्रति वह भावना समाज के लोगों के मन में नहीं पनप पा रही जिससे इन्हे बराबरी का दर्जा मिल सके। लेकिन किन्नरों को इस मान और सम्मान को दिलाने के लिए पिछले तीन वर्षों से समाजसेवी एवं पत्रकार गरिमा सिंह संघर्ष कर रही हैं। समाजसेवी गरिमा सिंह का कहना है कि इसके पीछे मकसद समाज में किन्नरों के प्रति फैली हीन भावना को कम कर उन्हें भी बराबरी का हक प्रदान करवाना है।
समाजसेवी गरिमा सिंह ने कहा कि वर्षों से उपेक्षा का शिकार हो रहे किन्नरों को भी इस समाज में अन्य महिला/पुरुष की तरह ही सामान रूप से इज्जत मिल सके यही कोशिश है। उन्होंने कहा कि किन्नरों और समाज के अन्य नागरिकों के बीच असमानता की जो खाई है उसे पाटने के लिए बीते तीन वर्षो से किन्नर- अर्धनारीश्वर भोज का आयोजन किया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में नवरात्र समापन के अवसर पर इस बार भी अलीगंज पुलिस स्टेशन के पास किन्नर/अर्धनारीश्वर भोज कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि यह भोज कार्यक्रम दोपहर बाद 3:30 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में लखनऊ व आसपास क्षेत्र के किन्नर प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम आयोजन से हीन भावना का दंश झेलते आ रहे इस समुदाय को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
यह भी पढ़ें : सपा के कद्दावर नेता आजम खान सीतापुर जेल और पुत्र अब्दुल्लाह हरदोई जेल में शिफ्ट