- भारत-नेपाल सीमा और जंगल क्षेत्र में एसएसबी का संयुक्त मार्चपास्ट
Joint march past of SSB in India-Nepal border : उवेश रहमान : बहराइच। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा समारोह और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र भारत-नेपाल सीमा पर मुस्तैद सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने भी सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। नेपाल की खुली सीमा और जंगल क्षेत्र में घुसपैठियों पर नजर रखने तथा सीमा क्षेत्र के नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए मंगलवार को सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने पुलिस, वन विभाग व कस्टम के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग कर जनता को सुरक्षा का एहसास कराया।
यह भी पढ़ें : बहराइच में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार आदि मुद्दों पर समूह की महिलाएं गंभीर तय की कार्ययोजना
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को है इसके साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह है। इसके चलते सीमावर्ती जंगल से सटी इलाके में सुरक्षा और चुस्त दुरुस्त हो गई है। इसी के मद्देनजर मंगलवार को संयुक्त गश्ती दल ने क्षेत्रीय लोगों को जागरूक करते हुए भारत नेपाल सीमा के स्तंभ संख्या 702/7 से लेकर 700/4 तक गश्त कर चेकिंग अभियान चलाया।
इस संयुक्त अभियान में 70वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लखीमपुर खीरी द्वितीय के कमांडेंट श्री अतुल कार्की के नेतृत्व में 70C वाहिनी की बरसोला कंपनी के कंपनी कमांडर, असिस्टेंट कमांडेंट श्री पंकज किशोर व कंपनी के अन्य जवानों ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सीओ निघासन श्री यादवेंद्र यादव, थाना प्रभारी तिकुनिया मनोज कुमार और सिपाहियों तथा कस्टम इंस्पेक्टर बृजेश कुमार तथा वन विभाग की तरफ से वन दरोगा हरिलाल भारती और वन विभाग के अन्य कार्मिकों की एक संयुक्त गश्ती दल के क्षेत्र में मार्च पास्ट किया।
संयुक्त गश्ती दल के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान बरसोला कला मोहम्मद मियां, ग्राम प्रधान सहन खेड़ा के अनवर खान, ग्राम सूरत नगर से प्रधान प्रतिनिधि विजय शंकर, मीडिया कर्मी हरीश वर्मा, अशोक जैन, इमरान कुरेशी व स्थानीय इलाके के अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में आगामी दोनों कार्यक्रमों के मद्देनजर स्थानीय जनता को जागरूक किया गया।
यहां देखें Video 👇
क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों जैसे स्थानीय बाजार, अंतर्राष्ट्रीय सीमा को जोड़ती हुई नदी के घाटों, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा इत्यादि के पास मार्च पास्ट किया गया तथा लोगों से सम्पर्क कर कहा गया कि वह किसी भी प्रकार के अनजान लोगों व किसी भी प्रकार की शंका संदिग्ध वस्तु के दिखाई देने पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों, स्थानीय शासन, प्रशासन को तत्काल सूचित करें।