Tourists were thrilled to see elephants trumpeting on the banks of Gerua river in Katarniaghat : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में वोटिंग के दौरान रविवार को गेरुआ नदी में वोटिंग कर रहे लखीमपुर के पर्यटकों के एक दल को गेरूआ नदी पार तट पर हाथियों के झुंड दिखे जो रह-रह कर चिंघाड़ रहे थे, बोटिंग के दौरान नदी के तट पर हाथियों को चिंघाड़ते देख पर्यटक काफी रोमाँचित हुए। पर्यटकों ने दो हाथियों के झुंड की खूबसूरत तस्वीर भी अपने कैमरे में कैद कर तस्वीरों को रेन्जर के साथ साझा किया।
यूपी के बहराइच जिले में स्थित कतर्नियाघाट सेंक्चुरी दुर्लभ वन्य जीवों का विहार स्थल है। वहीं पर्यटन के लिहाज से वर्तमान पर्यटन सत्र कतर्नियाघाट के लिए काफी अच्छा जा रहा है। देश विदेश से पर्यटक तो भारी संख्या में आ ही रहे है साथ ही पर्यटक जंगल भ्रमण और बोटिंग के दौरान बाघ, तेंदुए और अन्य वन्य जीवों को देख खूब रोमांचित हो रहे है।
लखीमपुर से पर्यटकों का एक दल सुबह कतर्नियाघाट भ्रमण पर आया था पर्यटकों ने जंगल सफारी का आनंद लिया उसके बाद न्यूज़ीलैंड की बोट से गेरुआ नदी में वोटिंग कर जलीय जीव घडियाल, मगरमच्छ एवं डॉलफिन की उछलकूद देखी, पर्यटक डॉल्फिन की अठखेलियां देख रहे थे, तभी उनकी नजर नदी के दूसरी छोर पर तट पर बेंत के झाड़ियों में मौजूद जँगली हाथियों के जोड़ों पर पड़ी। पर्यटकों ने हाथियों की चिंघाड़ भी सुनी और यह खूबसूरत तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली और रेंज कार्यालय आने पर पर्यटकों ने रेन्जर अनूप कुमार से तस्वीरे साझा की।
रेन्जर कतर्नियाघाट अनूप कुमार ने बताया कि इस बार पर्यटक अच्छी संख्या में आ रहे है लोगो को तेंदुए बाघ व हाथी भी दिखाई दे रहे है कतर्नियाघाट का जंगल बहुत ही खूबसूरत जंगल है। पर्यटक इस उम्मीद के साथ कतर्नियाघाट आते है कि उन्हें बाघ तेंदुए दिखाई दे ऐसे में यदि किसी पर्यटक को वन्य जीवों के दीदार हो जाते है तो वह अपने आपको प्रफुल्लित महसूस करता है। साथ ही पर्यटकों वन्यजीवों की सुरक्षा से संवंधित प्रोटोकॉल का पालन भी करने को कहा गया है।