अंकित मिश्रा : UPKeBol : लखनऊ/हरदोई। प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त है, राज्य मुख्यालय लखनऊ के साथ ही तराई और अवध क्षेत्र के जिलों में भारी बारिश के चलते तबाही के हालात हैं। हरदोई में भारी वर्षा के चलते तीन लोगों के मौत की सूचना है। बारिश से जिले के हालात बेहद खराब हो गए हैं। जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है, यह बरसात राहत कम आफत ज्यादा बन गई है।
यह भी पढ़ें : बीकॉम की छात्रा को नशीला जूस पिलाकर युवक ने विवाह प्रमाण पत्र पर कराया हस्ताक्षर
हरदोई जिले में भारी बारिश से एक तरफ कलेक्ट्रेट से लेकर एसपी कार्यालय तक जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। दूसरी तरफ एएसपी पश्चिमी,पूर्वी समेत अन्य कई अधिकारियों के आवास तक पानी पहुंच गया। जिससे अधिकारियों का आवास में रहना दुश्वार हो गया है। अभी तक बारिश से तीन पशुओं और तीन लोगों की मौत हुई है।
रविवार की सुबह कछौना थाना क्षेत्र के अंटा महरी निवासी 80वर्षीय गजराज पुत्र द्वारिका की दीवार गिरने से मौत हो गई। टड़ियावां थाना क्षेत्र के भैंसरी में दीवार गिरने से 40वर्षीय आशा सिंह की मौत हो गई। देर रात बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के उमरौली निवासी 70वर्षीय शिवकुमार शास्त्री पुत्र विश्राम रात्रि में कच्ची दीवार गिर जाने के कारण उसके मलबे में दब गए। बुजुर्ग को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। तहसील प्रशासन को बुजुर्ग की मौत की सूचना दी गई है।
दूसरी घटना में शाहाबाद थाना क्षेत्र के रामपुर हृदय में एक दुकान का छज्जा गिर गया, छज्जा गिरने से उसके नीचे बैठे तीन लोग घायल हो गए। रामपुर हृदय गांव के रहने वाले 50वर्षीय शारदा बक्श पुत्र पच्चा, 12वर्षीय सुकांति एवं 13वर्षीय नन्ही दुकान पर सामान लेने गए थे। अचानक दाताराम की दुकान का छज्जा गिर गया। जिसमें दबकर तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया है।
11 हजार विद्युत लाइन गिरने से घंटों आपूर्ति बाधित
सिधौली कस्बे के पावर हाउस के निकट भारी बरसात के चलते ग्यारह हजार विद्युत लाइन गिरने से नगर की विद्युत आपूर्ति घन्टों बाधित हुई। आपको बताते चले कि बीती देर रात से हो रही लगातार बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं कस्बे के विद्युत पावर हाउस के निकट एक ग्यारह हजार विद्युत लाइन का बिजली पोल गिर गया। जिससे रात से आपूर्ति बाधित हुई। बिजली कर्मी व नगर पंचायत कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद जेसीबी आदि की मदद से बिजली पोल को सीधा करवाकर मरम्मत कार्य शुरू किया। सोमवार को शाम 6 बजे तक नगर की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी थी।
यह भी पढ़ें : बीकॉम की छात्रा को नशीला जूस पिलाकर युवक ने विवाह प्रमाण पत्र पर कराया हस्ताक्षर