- बहराइच में गर्भवती सहित 300 महिलाओं का किया गया निःशुल्क इलाज
- नेचर बायोफ़ूड एंड एलटी फॉउन्डेशन एवं ब्लेसिंग फॉउन्डेशन ने थारू गांव में लगाया स्वास्थ्य निरीक्षण कैम्प
Free treatment given to 300 women including pregnant women in Bahraich : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। बहराइच में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में गर्भवती सहित 300 महिलाओं का निःशुल्क इलाज किया गया। नेचर बायोफ़ूड एंड एलटी फॉउन्डेशन एवं ब्लेसिंग फॉउन्डेशन की ओर से थारू गांव में आयोजित स्वास्थ्य निरीक्षण कैम्प के माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया।
यह भी पढ़ें : X हैंडल पर उत्तर प्रदेश वन विभाग और एनटीसीए से कृषि अर्थशास्त्री ने मांगा जवाब
भारत नेपाल सीमा से सटे थारू बाहुल्य गांव फ़कीरपुरी में नेचर बायोफ़ूड एंड एलटी फॉउन्डेशन व ब्लेसिंग फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य निरीक्षण कैम्प लगाया गया। इस कैम्प में बर्दिया, बिशुनापुर, रमपुरवा, फ़कीरपुरी से आई लगभग 300 महिला मरीजो का मुफ्त इलाज किया गया।
स्वास्थ्य शिविर आयोजन समिति के पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में 14 गर्भवती महिलाएं एवं 286 अन्य महिलाओ का इलाज भी किया गया। डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर प्रियंका कुशवाहा गायनोलॉजिस्ट, डॉक्टर नुसराह गायनोलॉजिस्ट, डॉक्टर एम के यादव जर्नल फिजिशियन, मेडिकल स्टाफ अंजली मौर्य, एक्जीक्यूटिव दिवेश कुमार वर्मा, फील्ड असिस्टेंट निरमा आदि शामिल रही।
यह भी पढ़ें : X हैंडल पर उत्तर प्रदेश वन विभाग और एनटीसीए से कृषि अर्थशास्त्री ने मांगा जवाब