- वन बैरियर मुंशी ने बचाई सड़क पर अचेत पड़े अजगर की जान
UPKeBol : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। बिछिया-आम्बा सड़क मार्ग पर 15 मिनट तक कड़ाके की ठंड से अचेत अवस्था मे पड़े अजगर की जान रविवार को वन बैरियर मुंशी की सजगता से बच गयी। वन बैरियर मुंशी ने सड़क पर अचेत पड़े अजगर को देखकर उसे सड़क के किनारे किया।
यह भी पढ़ें : बहराइच के घाघरा बैराज में उतराता मिला बाघिन का शव, वन विभाग ने कब्जे में लिया
सच ही कहा गया है कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। कुछ ऐसा ही नजारा रविवार को कतर्नियाघाट रेंज के बिछिया बैरियर से 50 मीटर की दूरी पर आम्बा सड़क मार्ग पर देखने को मिला। रविवार दोपहर में कड़ाके की ठंड के चलते आवागमन कम था। बिछिया-आम्बा सड़क मार्ग से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने एक अजगर को अचेत अवस्था में बीच सड़क पर पड़ा देखा।
- बिछिया-आम्बा सड़क मार्ग पर 15 मिनट तक अचेत अवस्था मे पड़ा था अजगर
इस पर राहगीरों ने इसकी सूचना वन रक्षक अकील अहमद को दी, सूचना मिलते ही वनरक्षक व बैरियर मुंशी शिव कुमार मौके पर पहुँचे तो उन्होंने तुरंत सड़क मार्ग पर आवागमन रोक दिया। इसके बाद डंडे की सहायता से अजगर को रेस्क्यु कर जंगल मे छोड़ दिया। इस दौरान कुछ देर तक मार्ग पर वाहनों की रफ्तार थमी रही।
काफी व्यस्तम है बिछिया-आम्बा सड़क मार्ग
बिछिया आम्बा सड़क मार्ग आवागमन के लिहाज से काफी व्यस्त रहता है समय रहते वनकर्मियों ने अगर तत्परता नही दिखाई होती तो अजगर की जान जा सकती थी।
यह भी पढ़ें : बहराइच के घाघरा बैराज में उतराता मिला बाघिन का शव, वन विभाग ने कब्जे में लिया