UPKeBol : हापुड। पेठे के मोल भाव में ₹20 के मामले को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच कहासुनी हुई इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए, जमकर ईंट पत्थर और लाठी डंडे चले। पीड़ितों की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : कैसे सुधरे बिजली व्यवस्था, अवर अभियंताओं की भारी कमी
कोतवाली नगर के फ्री गंज रोड़ पर स्थित पेठा गोदाम पर मोलभाव को लेकर दिन में विवाद हो गया। जोकि देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। जिसमें निकट ही स्थित मोहल्ला गंगापुरा निवासी 10 से 15 लोगों ने पेठे कारीगरों की जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंचे फैक्टरी मालिक के साथ भी दबंगों ने हाथापाई की। जिसमें कारीगर को चोटें आई हैं। दबंगों का विरोध करने पर उन्होंने कारीगरों पर जमकर पथराव किया। पूरे घटनाक्रम की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर, मारपीट का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद
पीड़ित व्यापारी ने दबंगों के खिलाफ कोतवाली में लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित ने दी गई शिकायत में कोटला सादात निवासी अहमद अली ने बताया कि रविवार की दोपहर को दो व्यक्ति गोदाम पर पेठा लेने आये। जिसमें कारीगर से पेठे के दाम पूछने पर कहासुनी हो गई। पांच मिनट बाद करीब 15 से 20 दबंगों ने कारीगरों के साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट की। मारपीट का विरोध करने पर दबंगों ने गोदाम पर काम कर रहे कारीगरों पर जमकर पथराव किया। घटना की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मारपीट के बाद हमलावर फरार हैं उनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
यह भी पढ़ें : कैसे सुधरे बिजली व्यवस्था, अवर अभियंताओं की भारी कमी