UPKeBol : वाराणसी। पीलीभीत से वाराणसी के गंगा नदी मे परिवार के मृतकों की अस्थियां विसर्जित करने आये दो परिवार के आठ लोगो की बुधवार भोर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतकों में दो परिवार के लोग शामिल हैं। हादसे में सिर्फ एक पांच साल का बच्चा जिन्दा बचा है लेकिन वह भी गंभीर रूप से घायल है। अस्पताल में घायल बच्चे का इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है।
यह भी पढ़ें : नेपाल मे कर्फ्यू से भारत-नेपाल के बीच आवागमन ठप्प
गंगा नदी में अस्थि विसर्जित कर लौट रहे थे सभी, कार में सवार पांच साल का बच्चा सिर्फ बचा
कार को काटकर निकाले गए सभी शव, हादसे के समय एयरबैग तो खुला पर कार पिचकने से सभी की हुई दर्दनाक मौत
वाराणसी के गंगा नदी में अस्थि विसर्जन करने के बाद कार सवार दोनों परिवार बुधवार रात को वापस पीलीभीत लौट रहे थे। कार सवार सभी बुधवार भोर में लगभग साढ़े चार बजे के आसपास जब फूलपुर के करखियांव के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए।
कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है कि शव उसी में फंसे रह गए। आसपास के गांव के लोग दुर्घटना की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लेकिन कार में बुरी तरह से फंसे शव को निकालने में असफल रहे। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक कर का एयरबैग खुला लेकिन कार पूरी तरह दोनों तरफ से पिचक जाने के कारण उसमें सवार लोग उसी के अंदर दब गए।
हालात यह रहे कि आगे और बीच में बैठे लोगों के शव कार के पार्ट्स काट कर निकालने पड़े। आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सिर्फ एक बच्चा जिन्दा बचा है वह भी गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना पाते ही जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति देखी इसके बाद दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय पहुंच कर हादसे में एक मात्र बचे घायल बच्चे का हाल जाना।
डीएम ने घायल बच्चे को बेहतर इलाज के लिए एक डाक्टर की निगरानी में एम्बुलेंस से तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजवाया। जिलाधिकारी ने कहा कि पीलीभीत डीएम के माध्यम से मृतकों के परिवार से संपर्क साधा जा रहा है। वहीं पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि मृतकों के परिवार से बात हो गई है सभी शवों का पोस्टमॉर्टम करवा कर उनके परिवारी जनों को सौंपा जाएगा।
हादसे में इनकी हुई मौत, बच्चा है घायल
हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने जनपद वाराणसी में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर ट्विट कर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम योगी ने बाबा विश्वनाथ से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायल बच्चे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायल बच्चे के बेहतर इलाज का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें : नेपाल मे कर्फ्यू से भारत-नेपाल के बीच आवागमन ठप्प