Earthquake : UPKeBol : नईदिल्ली। नेपाल से दिल्ली तक शुक्रवार देर रात को धरती कांप उठी, NCR, यूपी, हरियाणा और बिहार में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेपाल और यूपी की तराई में दो बार भूकंप का झटका महसूस हुआ। भूकंप से चीन भी कांप उठा। नेपाल, भारत और चीन में लोग घर और ऑफिस से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल से 7किमी दूर बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता 5.9 आंकी गई है। अभी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें : कुंवर दहौरा ने राजनीति से लिया संन्यास, हिन्दू समाज पार्टी छोड़ी, बोले अब सिर्फ समाजसेवा
NCR में भी भूकंप के तेज झटके लगे, नोएडा, गाजियाबाद में झटके काफी देर तक महसूस किए गए। घरों में लगे पंखे हिलने लगे, कुर्सी पर बैठे लोगों को डगमगाने का एहसास हुआ। झटके, पहला झटका 5 सेकंड और लगभग 7 सेकंड के बाद 30 सेकेंड से ज्यादा समय तक दूसरा भूकंप का झटका महसूस किया गया।
उधर पंजाब, उत्तराखंड में भी झटके महसूस होने की सूचना मिल रही है। भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल बताया जा रहा है। लखनऊ में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों और रात्रिकालीन दफ्तरों के बाहर भागे। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता लगभग 5.9 मापी गई है।
नेपाल भारत और चीन में रहा भूकंप का असर
भू-वेत्ताओं के मुताबिक शुक्रवार देर रात आने वाले भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल था लेकिन इससे भारत और चीन प्रभावित हुए हैं। भारत के साथ-साथ चीन में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।
24 घंटे के अंदर फिर आ सकते हैं भूकंप के झटके
धरती के अंदर टेक्टानिक्स प्लेटो में टकराव होने के बाद भूकंप आते हैं। भू-विशेषज्ञों के मुताबिक भूकंप का पहला झटका महसूस होने के बाद आगामी 24 घंटे के अंदर फिर से धरती के अंदर प्लेटों के टकराने का खतरा बढ़ जाता है। जिससे 24 घंटे के अंदर फिर से भूकंप का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में लोगों को सजग रहने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : कुंवर दहौरा ने राजनीति से लिया संन्यास, हिन्दू समाज पार्टी छोड़ी, बोले अब सिर्फ समाजसेवा